Home न्यूज़ 30,000 से भी कम में लॉन्च हुआ लैपटॉप Infinix INBook X2, वर्क...

30,000 से भी कम में लॉन्च हुआ लैपटॉप Infinix INBook X2, वर्क फ्रॉम होम के लिए बन सकता है अच्छा विकल्प

0

Infinix ने अपनी लैपटॉप की INBook सीरीज़ में एक नयी पेशकश की है। कंपनी ने दक्षिणी एशिया में INBook X1 के सक्सेसर Infinix INBook X2 लैपटॉप को लॉन्च किया है। ये 14 इंच का लैपटॉप काफी स्लिम (14.8mm) और हल्का ( 1.24 किलो) है। इस लैपटॉप को कंपनी ने 30,000 से भी कम की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया है। इसमें आपको वीडियो कॉलिंग के लिए ड्यूल एलईडी फ़्लैश, फुल एचडीडिस्प्ले डिस्प्ले, और 512GB तक SSD स्टोरेज जैसे फ़ीचर मिलेंगे।

ये पढ़ें: भारत में Realme 9 सीरीज़ का पहला स्मार्टफोन Realme 9i लॉन्च हुआ

Infinix INBook X2 कीमतें और उपलब्धता

Infinix INBook X2 पहले इंडोनेशिया, थाईलैंड और थाईलैंड जैसे स्मार्टफोन बाजारों में उपलब्ध होगा। कीमत की बात करें तो, इस लैपटॉप को Core i3, Core i5, और Core i7 मॉडलों में पेश किया गया है। इसकी कीमतें आप नीचे देख सकते हैं।

  • Intel Core i3-1005G1 चिपसेट के साथ – लगभग 399 डॉलर (29,686 रुपये)
  • Intel Core i5-1035G1 चिपसेट के साथ – लगभग 549 डॉलर (40,848 रुपये)
  • Intel Core i7-1065G7 चिपसेट के साथ – लगभग 649 डॉलर (48,289 रुपये)

Infinix INBook X2 स्पेसिफिकेशन

Infinix INBook X2 में 14 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गयी है। इस आईपीएस पैनल में आपको 300 निट्स तक ब्राइटनेस, 16:9 एस्पेक्ट रेश्यो, और 178 डिग्री वाइड व्यूइंग एंगल मिलता है। इसमें कंपनी ने 10th जनरेशन का Intel प्रोसेसर दिया है, जिसमें Intel Core i3-1005G1, Core i5-1035G1 और Core i7-1065G7 वैरिएंट दिए गए हैं। इनके साथ आपको 8GB/16GB के RAM विकल्प और 256GB/512GB M.2 NVMe PCIe 3.0 SSD स्टोरेज विकल्प मिलेंगे। Core i3 and i5 में Intel UHD ग्राफ़िक्स हैं और Core i7 में आपको Iris Plus G7 मिलता है।

ये पढ़ें: लॉन्च से पहले जानें Xiaomi 11T Pro ‘HyperPhone’ की कीमतें, स्टोरेज वैरिएंट और फ़ीचर्स

INBook X2 में हीट से बचाव के लिए और लैपटॉप के टेम्परेचर को कंट्रोल में रखने के लिए, ICE STORM 1.0 कूलिंग सिस्टम भी दिया गया है।

अन्य फीचरों की बात करें तो इस किफायती लैपटॉप में दो USB-C पोर्ट, दो USB-A पोर्ट, एक HDMI कनेक्टर, एक एसडी कार्ड स्लॉट, एक ऑडियो जैक भी शामिल हैं। लैपटॉप में आपको 50Wh की बैटरी मिलेगी, जिसे चार्ज करने के लिए साथ में 45W का USB-C अडैप्टर मिलता है। कंपनी के अनुसार एक बार फुल चार्ज करने पर ये बैटरी लगभग 9 घंटे तक आपका साथ देती है।

ये पढ़ें: Snapdragon 8 Gen 1 से टक्कर लेने को लॉन्च हुआ AMD GPU के साथ नया Samsung Exynos 2200 चिपसेट

Infinix INBook X2, Windows 11 Home पर काम करता है और इस स्लिम लैपटॉप का लिड खोलने पर आपको पावर बटन में ही फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ बिओमेट्रिक्स सुरक्षा भी दी गयी है। इसे ग्रे, नीले, हरे और लाल रंग के विकल्पों में ख़रीदा जा सकता है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version