युवाओं के लिए SD750G और 50MP कैमरा के साथ Samsung लेकर आया Galaxy F23 5G 

Samsung Galaxy F23 में 6.4-इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले मिलती है। Samsung मात्र 15,000 रूपए में अपने इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर कर रहा है।

डिस्प्ले 

ये स्मार्टफोन ओक्टा कोर Qualcomm Snapdragon 750G चिपसेट और Adreno 619 GPU पर चलता है। साथ में 6GB तक की रैम और 128GB स्टोरेज दी गयी है।

चिपसेट  

Galaxy F23 में ट्रिपल रियर (प्राइमरी 50MP का कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP का मैक्रो लेंस) शामिल हैं। फ्रंट पर, वॉटरड्रॉप नौच में 13MP का सेल्फी सेंसर फिट किया है।

कैमरा 

Galaxy F23 में पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गयी है। इस कीमत पर ब्रैंड आपको 25W चार्जिंग सपोर्ट दे रहा है।

बैटरी 

F23 में इंट्रोडक्टरी ऑफर के चलते 2,500 रूपए का डिस्काउंट मिलेगा, सीमित समय के बाद ये ओरिजिनल कीमतों पर मिलेंगे । 4/128GB– 14,999 रूपए ( असल कीमत -17,499) 6/128GB – 15,999 रूपए (बाद में 18,499)

कीमतें 

इसके अलावा साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, Wi-Fi 802.11 ac, ब्लूटूथ 5.0, GPS, USB Type-C सपोर्ट, NFC, और ड्यूल सिम स्लॉट जैसे फ़ीचर भी इसमें मौजूद हैं।