Samsung Galaxy M13 5G रिव्यु

इसमें आपको ये सभी चीज़ें मिलेंगी – – Galaxy M13 फ़ोन  – USB-A टू USB-C केबल – 15W अडैप्टर – सिम इजेक्टर टूल – फ़ोन सम्बन्धी कागज़ात

अनबॉक्सिंग

Samsung Galaxy M13 प्लास्टिक (पॉलीकार्बोनेट) से बना फ़ोन है। इसमें रियर पैनल भी बिल्कुल प्लेन है और मैट फिनिश के साथ आता है। फ़ोन पर उँगलियों के निशान आसानी से लग जाते हैं। 

डिज़ाइन 

 इसमें 6.5-इंच HD+ LCD डिस्प्ले है। अच्छी बात है कि इस कीमत पर ये 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। 400 निट्स ब्राइटनेस के साथ बाहर की रौशनी में भी फ़ोन की डिस्प्ले ठीक नज़र आती है।

डिस्प्ले

Galaxy M13 5G में 50+ 2 MP के रियर कैमरे हैं। फ़ोन के रियर कैमरा से ली गयी तस्वीरों में प्राकृतिक रंग नज़र आते हैं और हमें डिटेलिंग भी सही लगी। 

कैमरा  रिव्यु 

कैमरा सैंपल 2 

कैमरा सैंपल 1 

इसमें Dimensity 700 के साथ 6+128GB स्टोरेज है। हमारे इस्तेमाल के दौरान इसकी परफॉरमेंस से कोई शिकायत नहीं हुई। लेकिन इस कीमत पर एक अच्छे गेमिंग अनुभव की अपेक्षा ना करें। 

परफॉरमेंस  

Galaxy M13 5G में 5000mAh की बैटरी है, जो फुल चार्ज पर 1.5 दिन तक चलती है। यहां बॉक्स में 15W का चार्जर भी दिया है, जिससे इसे 0 से 100% तक चार्ज करने में लगभग 2 घंटे का समय लगता है। 

बैटरी  

90Hz डिस्प्ले – लम्बी बैटरी लाइफ – 50MP प्राइमरी कैमरा

- LCD डिस्प्ले – 15W चार्जिंग – फ्रंट कैमरा अच्छा नहीं है

खामियाँ

खूबियाँ