Realme GT Neo 3 में 6.7-इंच की फुल एचडी+ OLED 10-बिट डिस्प्ले है। ये 120Hz रिफ्रेश रेट और 1000Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आएगी।
इस स्मार्टफोन में ओक्टा कोर MediaTek Dimensity 8100 चिपसेट के साथ 12GB तक की LPDDR5 RAM और 256GB तक की UFS 3.1 स्टोरेज मौजूद है।
Realme GT Neo 3 में 50MP का प्राइमरी कैमरा, Sony IMX766 सेंसर और OIS के साथ, 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो लेंस शामिल हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें भी 16MP का कैमरा फिट किया है।
इसमें बैटरी के दो विकल्प हैं। एक मॉडल 5000mAh बैटरी और 80W चार्जिंग के साथ आएगा और दूसरे मॉडल को आप 4500mAh बैटरी और 150W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ खरीद सकते हैं।
Realme GT Neo 3 में Le Mans (बैंगनी), Cyclonus Black (काले), और Silverstone (सिल्वर) रंग के विकल्प हैं।
80W फ़ास्ट चार्जिंग मॉडल की कीमत ¥1999 (लगभग ₹24,000 रूपए) है, जबकि 150W फ़ास्ट चार्जिंग मॉडल ¥2699 (लगभग ₹32,400 रूपए) की कीमत पर आया है। भारत में भी ये फ़ोन जल्दी ही लॉन्च होगा।