Realme 9 Pro सीरीज़ में किफ़ायती दामों में मिलेंगे फ्लैगशिप Sony sensor, लाइट शिफ्ट डिज़ाइन, Android 12 जैसे फ़ीचर

Realme 9 Pro+ में 6.43-इंच की AMOLED डिस्प्ले है और 9 Pro में 6.6 इंच की फुल एचडी+ LCD डिस्प्ले है। लेकिन इसमें 9 Pro Plus की 90Hz डिस्प्ले के मुकाबले 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलता है। 

डिस्प्ले 

Realme 9 Pro सीरीज़ के लाइट शिफ्ट डिज़ाइन को काफी प्रमोट किया जा रहा है। दोनों स्मार्टफोनों के सनराइज ब्लू (Sunrise Blue) कलर वैरिएंट को सूरज की रौशनी में थोड़ा घुमाने (tilt) पर इसका रंग बदलते जाता है और ये हल्के लाल (Glittery Red) रंग में चमकने लगता है। 

डिज़ाइन 

Realme 9 Pro+ ओक्टा कोर MediaTek Dimensity 920 चिपसेट पर काम करता है। वहीँ  Realme 9 Pro, Qualcomm Snapdragon 695 चिपसेट के साथ आता है।  

चिपसेट  

Realme 9 Pro में 64MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो सेंसर है। Realme 9 Pro+ में 50MP का मुख्य रियर कैमरा Sony IMX766 सेंसर के साथ, 8MP का कैमरा 119 डिग्री अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ और 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल है।

कैमरा   

Realme 9 Pro+ में 4500mAh की बैटरी, 60W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। जबकि Realme 9 Pro में  थोड़ी बड़ी 5000mAh की बड़ी बैटरी है, लेकिन 9 Pro Plus की 60W फ़ास्ट चार्जिंग के मुकाबले, इसमें 33W फ़ास्ट चार्जिंग ही दी गयी है।है।

बैटरी   

इसके अलावा दोनों ही स्मार्टफोनों में Android 12 आधारित Realme UI 3.0 है। साथ ही दोनों में आपको वेपर चैम्बर कूलिंग सिस्टम और साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है।