OnePlus 10T जैसा प्रीमियम फ़ोन लॉन्च करने के बाद, कंपनी ने Nord सीरीज़ में OnePlus Nord N20 SE लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 12,000 से भी कम है 

OnePlus Nord N20 SE में 6.56-इंच की HD+ (1600 × 720) LCD डिस्प्ले है। इसमें 600 निट्स तक की ब्राइटनेस है। 

इस फ़ोन में आपको MediaTek Helio G35 प्रोसेसर देखने को मिलेगा, वहीँ सॉफ्टवेयर की बात करें तो, फ़ोन में Android 12 के साथ Oxygen OS 12.1 मौजूद है।

OnePlus Nord N20 SE में 50MP का प्राइमरी कैमरा और साथ में 2MP का डेप्थ सेंसर है। सामने की तरफ 8MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। 

ये स्मार्टफोन  5000mAh बैटरी के साथ आया है। इस कीमत पर Nord N20 SE में 33W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी है

ये फोन 4GB+64GB स्टोरेज वैरिएंट ही लॉन्च हुआ है, जिसकी कीमत $150 (लगभग 11,900 रूपए) है। फिलहाल फ़ोन बाहर लॉन्च हुआ है और भारत में लॉन्च होने की खबर आना बाकी है।