Nothing Phone (1) में तीन स्टोरेज वैरिएंट आएंगे, जिनकी कीमतें लीक हो गयी हैं। भारत में ये किस रेंज में आएगा, आइये जानते हैं। 

Nothing के सीईओ कार्ल पेई (Carl Pei) ने पुष्टि कर दी है कि इसमें ओक्टा कोर Snapdragon 778G+ चिपसेट आएगा। फ़ोन में 12GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज आ सकती है। 

Nothing Phone (1) में 6.5-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले, 50MP ड्यूल रियर कैमेरे और Android 12 [पर आधारित Nothing OS मिलने वाला है।  

फ़ोन में Snapdragon 778G+ और रियर पैनल पर मौजूद 900 LED की लाइट स्ट्रिंग को देखते हुए, इसकी कीमत 40,000 रूपए तक आंकी जा रही है, लेकिन भारत में इससे काफी कम होगी, जो आप अगली स्लाइड में देख सकते हैं।

Passionate Geekz के अनुसार इस फ़ोन के बेस मॉडल की कीमत भारत में $397 (लगभग 31,300 रूपए)  होगी। – 8+128 -  $397 (लगभग ₹31,300) – 8+256– $419 (लगभग ₹33,000) – 12+256– $456 (लगभग ₹35,900)