iQOO Z6 5G 

iQOO Z6 5G भारत में Snapdragon 695 और 120Hz डिस्प्ले के साथ लॉन्च

डिस्प्ले 

iQOO Z6 में 6.58-इंच की फुल एचडी+ LCD डिस्प्ले मौजूद है। ये स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ मिलती है।

चिपसेट 

ये फ़ोन ओक्टा कोर Snapdragon 695 चिपसेट पर काम करता है और साथ में Adreno 619L GPU भी दिया गया है। फ़ोन में आपको 8GB तक की RAM मिलेगी 

कैमरा

iQOO Z6 5G में ट्रिपल रियर कैमरा हैं, जिनमें प्राइमरी 50MP का कैमरा, 2MP के डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो सेंसर के साथ आएगा। फ्रंट पर 16MP का सेल्फी सेंसर है। 

बैटरी 

iQOO Z6 5G में  पावर देने के लिए आपको 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 18W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। 

कलर वैरिएंट 

काला (Dynamo Black)  

Off-White Arrow

नीला (Chromatic Blue)

कीमतें: – 4+128GB – 15,499 रूपए। – 6+128GB – 16,999 रूपए। – 8+128GB – 17,999 रूपए। --- सेल Amazon पर 22 मार्च से HDFC कार्ड के साथ 2000 की छूट