Home न्यू लांच Xiaomi Mi 9 Pro 5G हुआ AMOLED डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 855+ और 12GB...

Xiaomi Mi 9 Pro 5G हुआ AMOLED डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 855+ और 12GB रैम के साथ लांच: जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0

कंपनी ने वादे के अनुसार अपना लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन Mi 9 Pro 5G आज चीन में एक इवेंट के तहत लांच कर दिया है। डिवाइस में आपको सभी लेटेस्ट फीचर जैसे स्नैपड्रैगन 855+ चिपसेट, 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट के अलावा 12GB रैम का ऑप्शन भी दिया गया है। अभी के लिए ये डिवाइस MIUI 11 पर रन करने वाली पहली डिवाइस साबित होती है तो चलिए इसके फीचरों पर नज़र डालते है:

यह भी पढ़िए: Vivo U10 स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट और 5,000mAh बैटरी के साथ इंडिया में लांच

Xiaomi Mi 9 Pro 5G की कीमत और उपलब्धता

शाओमी के लेटेस्ट स्मार्टफोन Mi 9 Pro 5G को Dream White, और Titanium Black कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है जो आज से ही आर्डर करने के लिए उपलब्ध होगा जबकि सेल 27 सितम्बर से शुरू होगी। डिवाइस को 5 अलग-अलग रैम और स्टोरेज कॉम्बिनेशन के साथ आता है जिनकी कीमत है:

  • Mi 9 Pro 5G 8GB रैम + 128GB स्टोरेज – 3,699 युआन (लगभग 36,875 रुपए / US$ 520)
  • Xiaomi Mi 9 Pro 5G 8GB रैम + 256GB स्टोरेज – 3,799 युआन (लगभग 37,860 रुपए / US$ 534)
  • Mi 9 Pro 5G 12GB रैम + 256GB स्टोरेज – 4,099 युआन (लगभग 40,875 रुपए / US$ 577)
  • Mi 9 Pro 5G 12GB रैम + 512GB स्टोरेज – 4,299 युआन (लगभग 42,870 रुपए / US$ 605)
  • 30W फैन-कूल्ड वायरलेस चार्जिंग स्टैंड – 199 युआन (लगभग 1,985 रुपए / US$ 28)

Xiaomi Mi 9 Pro 5G के फीचर

Mi 9 Pro 5G में आपको 6.39-इंच की FHD+ sAMOLED डिस्प्ले 103.8% NTSC कलर सपोर्ट के साथ आपको 600 निट्स की मैक्सिमम ब्राइटनेस और कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 प्रोटेक्शन भी दी गयी है। प्रोसेसर के तौर पर ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 855+ दी गयी है जो 7nm मोबाइल प्लेटफार्म पर आधारित है। फोन को 8GB/12GB LPDDR4x रैम तथा 128GB/256GB/512GB UFS 3.0 स्टोरेज ऑप्शन के साथ लांच किया है।

फोटोग्राफी के लिए, पीछे की तरफ Sony IMX586 48MP प्राइमरी कैमरा सेंसर लेज़र ऑटो-फोकस, PDAF, CAF, के साथ दिया गया है। इसके अलावा 12MP  का टेलीफ़ोटो लेंस, 16MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस भी दिया गया है। ट्रिपल रियर कैमरा के LED फ़्लैश का सपोर्ट भी मिलता है। सामने की तरफ आपको 20MP का सेल्फी कैमरा दिया है। Mi 9 Pro एंड्राइड पाई आधारित MIUI 11 पर रन करने वाला पहला स्मार्टफोन है।

इसके अलावा फोन में 5G कनेक्टिविटी, 4,000mAh की बैटरी 40W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलती है। कंपनी के अनुसार डिवाइस 50 मिनट में फुल-चार्ज हो जाएगी। इसके अलावा यह डिवाइस शाओमी के 30W वायरलेस चार्जिंग टेक को भी सपोर्ट करने के अलावा 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है।

Xiaomi Mi 9 Pro 5G की स्पेसिफिकेशन

मॉडल Xiaomi Mi 9 Pro 5G
प्लेटफार्म एंड्राइड 9 आधारित MIUI 11
स्क्रीन 6.39-इंच FHD+ sAMOLED डिस्प्ले, 600 निट्स ब्राइटनेस, गोरिल्ला ग्लास 6 प्रोटेक्शन
बॉयोमीट्रिक्स इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर (ऑप्टिक)
प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 855+
रैम 8GB/12GB LPDDR4x
स्टोरेज 128/256GB/512
रियर कैमरा 48MP (f/1.8) Sony IMX586 + 12MP + 16MP
फ्रंट कैमरा 20MP
माप / वजन 8.5mm / 196 ग्राम
बैटरी 4,000mAh, 45W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट, 30W वायरलेस चार्जिंग
कीमत 3,699 युआन / 3,799 युआन / 4,099 युआन / 4,299 युआन

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version