Vivo V9 या Oppo F7 कौन है बेहतर सेल्फी फ़ोन?

अभी तक शायद ही किन्ही 2 कंपनियों के स्मार्टफोन एक दुसरे के इतना करीब आये हो, हम बात कर रहे है विवो V9 (रिव्यु) और ओप्पो F7 की। दोनों ही स्मार्टफोन BBK इलेक्ट्रॉनिक्स द्वारा समर्थित है। और दोनों ही स्मार्टफोन आश्चर्यक रूप से एक सामान डिजाईन, सामान चिपसेट और दोनों ही एक पावरफुल सेल्फी कैमरा … Vivo V9 या Oppo F7 कौन है बेहतर सेल्फी फ़ोन? को पढ़ना जारी रखें