Home न्यू लांच Samsung Galaxy अनपैक्ड इवेंट 2023: लॉन्च हुई Galaxy Book 3 लैपटॉप सीरीज़,...

Samsung Galaxy अनपैक्ड इवेंट 2023: लॉन्च हुई Galaxy Book 3 लैपटॉप सीरीज़, जानिए स्पेक्स और कीमत

0

Samsung के Galaxy अनपैक्ड इवेंट में, ब्रांड ने Samsung Galaxy S23 सीरीज़ के साथ Samsung Galaxy Book 3 लैपटॉप लाइनअप का भी अनावरण किया है। Book 3 सीरीज़ में तीन लैपटॉप, Samsung Galaxy Book 3 Pro, Samsung Galaxy Book 3 Pro 360 और Samsung Galaxy Book 3 Ultra शामिल हैं। सीरीज़ के तीनों लैपटॉप में से, Samsung Galaxy Book 3 Ultra हाई-एंड वैरिएंट है, जो 13th Gen Intel core प्रोसेसर, Windows 11 ऑपरेटिंग सिस्टम, हाई पावर चार्जिंग क्षमता और बहुत सारे फीचर्स के साथ पेश किया गया है। यहां हम आपको Samsung द्वारा इवेंट में पेश किए गए तीनों लैपटॉप के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, कीमत और उपलब्धता के बारे में बताएंगे।

यह भी पढ़े :-इंतज़ार हुआ खत्म !! लॉन्च हुआ Samsung का फ्लैगशिप स्मार्टफोन- Galaxy S23 Ultra, जानिए स्पेक्स और कीमत

Samsung Galaxy Book 3 लैपटॉप सीरीज़: कीमत और उपलब्धता

Samsung Galaxy Book 3 Pro अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1,219 डॉलर (99,099 रुपये) की कीमत पर उपलब्ध होगा और Samsung Galaxy Book 3 Pro 360 1,299 डॉलर (1,06,466 रुपये) में उपलब्ध होगा। दूसरी ओर, Samsung Galaxy Book 3 Ultra बाजार में 2,399 डॉलर (1,96,623 रुपये) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगा।Samsung Galaxy Book 3 Pro लाइनअप की बिक्री 17 फरवरी से शुरू होगी और हाई एंड वैरिएंट Samsung Galaxy Book 3 Ultra अल्ट्रा की बिक्री चुनिंदा बाजारों में 22 फरवरी, 2023 से शुरू होगी।

Galaxy Book 3 Pro & Galaxy Book 3 Pro 360 स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy Book 3 Pro और Galaxy Book 3 Pro 360, दोनों लैपटॉप 3K डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, 500 निट्स पीक ब्राइटनेस और 16:10 के अनुपात के साथ आएंगे। Galaxy Book 3 Pro के दो डिस्प्ले वेरिएंट होंगे, जिनमें 14-इंच और 16-इंच शामिल हैं, जबकि Galaxy Book 3 Pro 360 में केवल 16-इंच डिस्प्ले वेरिएंट ही होगा।

Book 3 Pro का बेस वेरिएंट Intel 13th Gen Core i7 SoC द्वारा संचालित होगा, और मिड-लेवल वेरिएंट में Intel 13th Gen Core i9 प्रोसेसर होगा। Samsung द्वारा पेश किए गए रैम विकल्प 8GB, 16GB और 32GB LPDDR5 हैं, जिन्हें 256GB, 512GB और 1TB SSD स्टोरेज विकल्पों के साथ पेश किया गया है। दोनों डिवाइस Intel Iris XE ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट (जीपीयू) को सपोर्ट करेंगे।

जहां तक ​​Galaxy Book 3 Pro के कैमरा का सवाल है, दोनों लैपटॉप्स में शानदार ऑडियो इनपुट के लिए FHD 1080p वेबकैम और स्टूडियो-क्वालिटी डुअल माइक होगा। इसके साथ, गैजेट्स में ऑडियो आउटपुट के लिए डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट, स्मार्ट एम्प और AKG क्वाड स्पीकर होंगे। इसकी सबसे उल्लेखनीय विशेषताओं में से एक यह है कि ये 5G Sub6, WiFi 6E, और ब्लूटूथ v5.1 जैसे कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता हैं।

यह भी पढ़े :-ग्लोबल लॉन्च से पहले Vivo X90 Pro के स्पेक्स हुए लीक, जानिए यहाँ

इतना ही नहीं, जो लोग Galaxy Book 3 Pro 360 खरीदने जाएंगे उन्हें बॉक्स में Samsung S पेन भी मिलेगा। Galaxy Book 3 Pro के 14 इंच वाले वेरिएंट में 63Wh की बैटरी मिलेगी और 16 इंच वाले वेरिएंट में 76Wh की बैटरी मिलेगी। दूसरी ओर, Galaxy Book 3 Pro 360 में 76Wh की बैटरी होगी। तीनों वेरिएंट 65W यूएसबी टाइप-सी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेंगे।

Samsung Galaxy Book 3 Ultra स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy Book 3 Ultra में 120Hz रिफ्रेश रेट और 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ 16-इंच 3K डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले है। डिवाइस में प्रोसेसर के आधार पर Galaxy Book 3 Ultra के दो वेरिएंट होंगे। पहला, 13th Gen Intel Core i9 SoC और NVIDIA GeForce RTX 4070 GPU के साथ और दूसरा, 13th Gen Intel Core i7 SoC के साथ NVIDIA GeForce RTX 4050 GPU के साथ पेश किया गया है। लैपटॉप का एक प्रमुख आकर्षण बेजोड़ Galaxy connected अनुभव है जो Galaxy tablet को एक मॉनिटर के रूप में इस्तेमाल करने की सुविधा देता है। इसके अतिरिक्त लैपटॉप में मल्टी-कंट्रोल, फोन लिंकिंग और एक्सपर्ट रॉ और ऑटो शेयर आदि फीचर हैं।

Book 3 Ultra में अन्य दो वेरिएंट के समान एक FHD 1080p वेब कैमरा और स्टूडियो-क्वालिटी ऑडियो माइक भी होगा। बेहतर ऑडियो आउटपुट के उद्देश्य से लैपटॉप में AKG क्वाड स्पीकर है। रैम और स्टोरेज विकल्पों के संदर्भ में, Samsung 512GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट के साथ 16GB रैम और 1TB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट के साथ 32GB रैम प्रदान करता है। डिवाइस में 76Wh की बैटरी है जो 100W USB टाइप-सी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

यह भी पढ़े :-लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 2 SOC के साथ Samsung ने लॉन्च किए Galaxy S23 और Galaxy S23+ स्मार्टफोन

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version