Home न्यू लांच 13 5G बैंड और 6000mAh बैटरी के साथ ₹15,000 से भी कम...

13 5G बैंड और 6000mAh बैटरी के साथ ₹15,000 से भी कम में आया Samsung का ये नया फ़ोन

0

Samsung ने अभी अभी अपनी बजट Galaxy F-सीरीज़ में एक नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy F14 5G को पेश किया है। इसकी कीमत काफी कम है, लेकिन फिर भी इसमें आपको 13 5G बैंडों का सपोर्ट, 6000mAh की बैटरी और 50MP का कैमरा है। साथ ही इसमें 6GB रैम के साथ 6GB वर्चुअल रैम भी दी गयी है। आइये इसके बारे में और जानते हैं –

ये पढ़ें: IPL 2023 : Jio ने 3GB डेली डाटा के साथ लॉन्च किये नए क्रिकेट प्लान

Samsung Galaxy F14 5G कीमतें और उपलब्धता

Samsung Galaxy F14 5G हल्के बैंगनी (B.A.E. Purple), हरे (GOAT Green) और काले (OMG Black) रंगों में रिलीज़ किया गया है। इसे आप Flipkart, Samsung.com और बड़े ऑफलाइन स्टोरों से 30 मार्च से खरीद सकते हैं।

  • 4+128GB – 14,490 रूपए।
  • 6+128GB – 15,990 रूपए।
  • HDFC कार्डों द्वारा खरीदने पर आपको इस फ़ोन पर 1,500 रूपए की छूट मिलेगी।

Galaxy F14 स्पेसिफिकेशन

Galaxy F14 सैमसंग के Exynos 1330 प्रोसेसर द्वारा संचालित है। ये एक 5G चिपसेट है और इसके साथ फ़ोन में 6GB तक की रैम और 128GB की स्टोरेज दी गयी है। इसके अलावा इसमें 6.6-इंच की फुल एचडी+ 90Hz डिस्प्ले है, लेकिन ये AMOLED नहीं LCD पैनल है। इस बजट फ़ोन में स्क्रीन के ऊपर V-शेप की नौच है, जिसमें 13MP का सेल्फी सेंसर मिलता है।

रियर कैमरों की बात करें तो, Galaxy F14 में दो रियर कैमरे हैं, जिनमें एक 50MP का प्राइमरी कैमरा और दूसरा 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल हैं। इसके अलावा इसमें 6000mAh की बैटरी, 25W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलती है। बायोमेट्रिक सुरक्षा के लिए साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।

ये फ़ोन Android 13 आधारित OneUI 5.0 पर काम करता है और कंपनी ने इसके साथ 2 साल के सॉफ्टवेयर अपडेट और 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट देने का दावा भी किया है। अन्य फीचरों में 5G SA/ NSA, Wi-Fi 802.11 ac (2.4GHz + 5GHz), ब्लूटूथ 5.2, GPS/GLONASS, टाइप-सी पोर्ट, 3.5 mm ऑडियो जैक, ड्यूल सिम स्लॉट और डेडिकेटेड माइक्रो एसडी स्लॉट शामिल हैं।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version