Home न्यूज़ Oppo X 2021 रोलेबल डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन से उठा पर्दा

Oppo X 2021 रोलेबल डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन से उठा पर्दा

0

Oppo ने आज चीन में दुनिया का पहला रोलेबल डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन पेश किया है। यह स्मार्टफोन हॉरिजॉन्टल डायरेक्शन में बड़ी हो सकने में सक्षम है। कंपनी ने यह डिवाइस अपने INNO Day 2020 इवेंट के तहत आपको नयी इनोवेशन टेक्नोलॉजी के तौर पर पेश किया है। पिछले बार कंपनी के इस बड़े इवेंट में AR Glass और इन-डिस्प्ले कैमरा फोन का प्रोटोटाइप देखने को मिला था और इस साल Oppo ने AR ग्लास हेडसेट और Oppo X को पेश किया है।

Oppo X 2021: रोलेबल डिस्प्ले टेक्नोलॉजी

डिफ़ॉल्ट तौर पर यह आपको एक 6.7 इंच की डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है लेकिन राईट साइड पर ऊँगली को स्वाइप करने पर यह खुद से ही 7.4-इंच के डिस्प्ले तक बढ़ जाता है।

Oppo ने कहा की यह Oppo X में Comb जैसा इंटरनल फ्रेम दिया गया है जो डिवाइस को काफी मजबूती प्रदान करता है। यह डिस्प्ले मूवमेंट एक मोटर द्वारा किया जाता है जिसको Roll Motor Powertrain कहा गया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version