Home न्यू लांच Oppo ने लॉन्च किया Snapdragon 7 Gen 1 के साथ पहला फ़ोन...

Oppo ने लॉन्च किया Snapdragon 7 Gen 1 के साथ पहला फ़ोन Reno 8 Pro, Reno 8 और 8 Pro+ ने भी दी दस्तक

0

Oppo Reno 8 सीरीज़ आखरिकार सामने आ चुकी है। इस सीरीज़ में Oppo ने तीन स्मार्टफोन लॉन्च किये हैं, जिनमें Reno 8, Reno 8 Pro, और Reno 8 Pro+ शामिल हैं। सबसे ख़ास बात ये है कि Oppo ने पिछले हफ्ते ही लॉन्च हुए Snapdragon 7 Gen 1 चिपसेट को भी इस सीरीज़ में शामिल कर लिया है। कंपनी ने Oppo Reno 8 Pro को Snapdragon 7 Gen 1 के साथ पेश किया है। इसके अलावा बाकी के दो फोनों में भी नए चिपसेट ही हैं। बेस मॉडल Oppo Reno 8 को पावर देने के लिए कंपनी ने MediaTek Dimensity 1300 चिपसेट को चुना है, जबकि हाई-एन्ड वैरिएंट Reno 8 Pro+ में MediaTek Dimensity 8100-Max प्रोसेसर नज़र आएगा। इसके अलावा इन तीनों स्मार्टफोनों में 50MP प्राइमरी कैमरा सहित ट्रिपल रियर कैमरे होंगे और सभी में 80W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मौजूद है।

फिलहाल ये तीनों स्मार्टफोन चीन में पेश किये गए हैं, लेकिन जुलाई 2022 तक इनके भारत में भी लॉन्च होने के आसार हैं।

कीमतें और उपलब्धता

Oppo Reno 8Oppo Reno 8 ProOppo Reno 8 Pro+
8/128GB – 2499 युआन (लगभग 29,000 रूपए)8/128GB – 2999 युआन (लगभग 35,000 रूपए) 8/256GB – 3699 युआन (लगभग 43,000 रूपए)
8/256GB – 2699 युआन (लगभग 31,500 रूपए)8/256GB – 3199 युआन (लगभग 37,200 रूपए)12/256GB – 3999 युआन (46,500 रूपए)
12/256GB – 2999 युआन (लगभग 35,000 रूपए)12/256GB – 3499 युआन (लगभग 40,700 रूपए)

ये पढ़ें: Snapdragon 8+ Gen 1 के साथ लॉन्च होंगे ये शानदार फ़ोन; मिलेगी और तेज़ परफॉरमेंस

Oppo Reno 8 स्पेसिफिकेशन

Oppo Reno 8 में 6.43-इंच की फुल एचडी+ AMOLED स्क्रीन है और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आपको स्मूथ एनीमेशन देखने को मिलेंगे। डिस्प्ले पर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा भी मौजूद है। फ़ोन में आपको MediaTek का नया ओक्टा कोर Dimensity 1300 प्रोसेसर देखने को मिलता है और साथ में 12GB तक की RAM और 256GB तक की इंटरनल मेमोरी मौजूद है।

आज के समय में कैमरा स्मार्टफोन का एक मुख्य हिस्सा है, जिसमें Oppo ने तीनों स्मार्टफोनों में आपको 50MP का प्राइमरी सेंसर f/1.8 अपर्चर के साथ दिया है। इसके अलावा Reno 8 में 2+2 MP के ब्लैक एंड वाइट सेंसर और मैक्रो सेंसर दिए हैं। फ़ोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा आपको स्क्रीन में मौजूद पंच-होल में नज़र आएगा।

इसके अलावा इसमें आपको फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक सपोर्ट, ब्लूटूथ 5.3, NFC, टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर भी मिलेंगे। फ़ोन में 4500mAh की ड्यूल सेल बैटरी है, और ये 80W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा।

Oppo Reno 8 Pro स्पेसिफिकेशन

Oppo Reno 8 Pro पहला फ़ोन है, जो नए Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर के साथ सामने आया है। इसमें भी फुल एचडी+ AMOLED स्क्रीन ही है, लेकिन यहां बेस मॉडल (90Hz) के मुकाबले 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलता है। कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 के साथ ये स्क्रीन और मज़बूत हो जाती है।

यहां भी कंपनी ने ट्रिपल रियर कैमरा इसमें भी आपको 12GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज ही दी गयी है। इसमें भी आपको वही प्राइमरी सेंसर मिलता है, जो Reno 8 में है यानि 50MP का प्राइमरी कैमरा। इसके अलावा अल्ट्रा वाइड कैमरा यहां 8MP रेज़ॉल्यूशन के साथ दिया गया है और तीसरा 2MP का मैक्रो सेंसर है, जो f/2.4 अपर्चर के साथ आता है। इसमें भी सेल्फी कैमरा 32MP का ही है।

कनेक्टिविटी फीचरों की बात करें तो, इसमें 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.2, GPS/ A-GPS, NFC, ड्यूल सिम स्लॉट, USB टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। बायोमेट्रिक सुरक्षा के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर या फेस अनलॉक का इस्तेमाल किया जा सकता है। फ़ोन में आपको 80W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 4500mAh की बैटरी मिलेगी।

Oppo Reno 8 Pro+ स्पेसिफिकेशन

Oppo Reno 8 Pro+ इस सीरीज़ का हाई-एन्ड वैरिएंट है। इसे ब्रैंड ने MediaTek Dimensity 8100 चिपसेट के साथ रिलीज़ किया है। इससे पहले इस चिपसेट के साथ हम OnePlus 10R और Realme GT Neo 3 को देख चुके हैं। ये दोनों फ़ोन अब भारत में भी उपलब्ध हैं। हालांकि इन दोनों स्मार्टफोनों में एक और फ़ीचर है 150W फ़ास्ट चार्जिंग, लेकिन वो आपको Oppo के इस स्मार्टफोन में नहीं दिया गया है।

Reno 8 Pro+ में 6.7-इंच की फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले दी है और यहां 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट भी है। इसके अलावा गोरिल्ला ग्लास 5 लेयर आपको इसमें भी मिलेगी। फ़ोन में 12GB तक की LPDDR5 रैम और 256GB की UFS 3.1 स्टोरेज है।

इसके अलावा यहां कैमरा सेटअप वही है, जो आपको Reno 8 Pro में मिलता है। लेकिन साथ में मरिआना मारीसिलिकॉन X चिप भी इस फ़ोन में है, जो कैमरा की परफॉरमेंस को और बेहतर बनाती है। फ्रंट पर बाकी दोनों फोनों की तरह 32MP का ही कैमरा फिट किया गया है। इसमें भी 4500mAh की बैटरी, 80W चार्जिंग के साथ उपलब्ध है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version