Home न्यूज़ Oppo F21s Pro 5G भारत में 30,000 रूपए की कीमत में लॉन्च;...

Oppo F21s Pro 5G भारत में 30,000 रूपए की कीमत में लॉन्च; मगर इस कीमत पर ये हैं और भी बेहतर विकल्प

0

Oppo F21s Pro को कंपनी ने आज भारत में लॉन्च किया है। ये लगभग वैसा ही है, जैसा इस साल कंपनी ने पहले F21 लॉन्च किया था। F21s Pro में Snapdragon 695 चिपसेट दिया गया है। फ़ोन में आपको फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले भी मिलेगी, लेकिन हाई रिफ्रेश रेट नहीं है, बल्कि 30,000 रूपए की कीमत पर भी इसमें 60Hz डिस्प्ले ही मौजूद है। इसके अलावा फ़ोन में 64+2+2 MP के ट्रिपल रियर कैमरे और 16MP का फ्रंट सेंसर मौजूद है।

इसके अलावा यहां आपको 8GB की LPDDR4x रैम के साथ 128GB की UFS 2.2 स्टोरेज दी गयी है। फ़ोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है और इसमें 4500mAh बैटरी के साथ 33W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी है। लेकिन 8+128GB स्टोरेज के साथ इसकी कीमत 25,999 रूपए है। जबकि बाज़ार में इस कीमत पर आपको और भी कई बेहतर विकल्प मिलेंगे। अगर आपका बजट यही है, तो Oppo F21s Pro 5G के साथ आप इन स्मार्टफोनों पर भी एक नज़र डाल सकते हैं।

ये पढ़ें: 20,000 रूपए में बेस्ट 5G स्मार्टफोन

OPPO F21s Pro 5G के बेहतरीन 5 विकल्प (Top 5 Alternatives of OPPO F21s Pro 5G)

Xiaomi Redmi K50i 5G

इस स्मार्टफोन की कीमत 24,999 रूपए से शुरू होती है और ये पावरफुल MediaTek 8100 चिपसेट पर काम करता है। फ़ोन में वो सब स्पेसिफिकेशन हैं, जो आप इस कीमत पर एक स्मार्टफोन में चाहते हैं। इसमें फुल एचडी+ LCD डिस्प्ले, 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलती है। इसके अलावा 64+8+2 MP के ट्रिपल रियर सेंसर, 5080mAh की बैटरी और उस पर 67W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे फ़ीचर इसे एक अच्छा स्मार्टफोन बनाते हैं। 

Motorola Edge 30 5G  

Moto Edge 30 5G भी इसी साल आया है। फ़ोन में काफी अच्छे फ़ीचर मौजूद हैं और इसकी कीमत अब 24,999 रूपए से शुरू होती है। इस स्मार्टफोन में Snapdragon 778G+ चिपसेट के साथ 8GB तक की LPDDR5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज है।

इसके अलावा ये फ़ोन 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ फुल एचडी+ OLED HDR डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें 50+50+2 MP के तीन रियर कैमरा और 32MP का सेल्फी सेंसर भी शामिल है। इसके अलावा 5000mAh की बैटरी, 33W चार्जिंग, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, ड्यूल सिम स्लॉट, USB टाइप-सी ऑडियो जैसे फ़ीचर भी इसमें शामिल हैं।

Vivo T1 Pro 5G

Vivo T1 Pro 5G में भी Snapdragon 778G चिपसेट के साथ 8GB तक की रैम और 128GB तक की स्टोरेज है। इसमें 66W फ़ास्ट चार्जिंग है, जो कि इस बजट में एक अच्छा फ़ीचर है। इस स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ फुल एचडी+ AMOLED स्क्रीन, 64+8+2 MP के ट्रिपल रियर सेंसर और 16MP का सेल्फी कैमरा भी मौजूद है।

ये पढ़ें: 25000 रूपए में बेस्ट 5G स्मार्टफोन

OnePlus Nord CE 2 5G

OnePlus ने भी इसी रेंज में Dimensity 900 जैसे चिपसेट के साथ OnePlus Nord CE 2 5G को लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में भी Oppo F21s Pro 5G की 60Hz डिस्प्ले के मुकाबले 90Hz डिस्प्ले और 33W चार्जिंग सपोर्ट के मुकाबले 65W चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

इसमें ट्रिपल रियर कैमरे, 6.43 इंच की फुल एचडी+ फ्लूइड AMOLED डिस्प्ले, 4500mAh बैटरी के और Android 12 के साथ  OxygenOS 11.3 स्किन भी आपको मिलेंगे। 

Redmi Note 11 Pro+ 5G

Oppo के इस स्मार्टफोन में Snapdragon 695 चिपसेट है और इसी चिपसेट के साथ Redmi Note 11 Pro+ 5G भी इस साल के शुरुआत में आया है। हालांकि इसकी कीमत Oppo के इस स्मार्टफोन के मुकाबले काफी कम है। Redmi Note 11 Pro+ 5G में 6.67-इंच की फुल एचडी+ AMOLED स्क्रीन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 12GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज और 67W फ़ास्ट चार्जिंग जैसे फ़ीचर शामिल हैं।

इसके अलावा इसमें 108MP प्राइमरी सेंसर समेत ट्रिपल रियर कैमरे, 16MP का सेल्फी सेंसर, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और 5000mAh की बैटरी भी मौजूद है।

OnePlus Nord CE 2 Lite 5G

OnePlus Nord CE 2 Lite 5G भी Snapdragon 695 चिपसेट के साथ ही आता है और 20,000 रूपए से नीचे OnePlus का ये एक एक ही 5G फ़ोन है। इसमें 8GB की रैम और 128GB तक की UFS 2.2 स्टोरेज मौजूद है। 

Nord CE 2 Lite 5G में 64MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP का मैक्रो सेंसर और 2MP का 4cm मोनो कैमरा समेत ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 33W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट, 6.59-इंच की फुल एचडी+ 120Hz डिस्प्ले जैसे फ़ीचर मौजूद हैं।   

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version