Home न्यू लांच Microsoft Surface Pro 7+ और Surface Hub 2S हुए इंडिया में लांच,...

Microsoft Surface Pro 7+ और Surface Hub 2S हुए इंडिया में लांच, जाने कीमत

0

Microsoft Surface Pro 7+ इंडियन मार्किट में आधिकारिक रूप से Surface Hub 2S के साथ पेश किया गया है। Surface Pro 7 Plus को इसी साल की शुरुआत में जनवरी महीने में पेश किया गया है।

पिछले साल मई महीने में लांच किये गये Surface Pro 7 का यह अपग्रेड मॉडल है जिसको मार्किट में 11 अलग अलग स्पेसिफिकेशन कॉम्बिनेशन के साथ पेश किया गया है। डिवाइस में आपको 32GB तक की रैम, 1TB तक की SSD स्टोरेज के अलावा Wifi और LTE दोनों का सपोर्ट भी दिया गया है।

Microsoft Surface Pro 7+ एंड SUrface Hub 2S की कीमत और उपलब्धता

माइक्रोसॉफ्ट की यह दोनों ही डिवाइस बिज़नस और एजुकेशनल जरूरतों के लिए ही पेश की गयी है। इसको आप माइक्रोसॉफ्ट की इंडियन वेबसाइट से खरीद सकते है।

प्रोडक्ट इंडियन प्राइस
Surface Pro 7+ 11th Gen Intel Core i3, 8GB RAM, 128GB SSD Rs 83,999
Surface Pro 7+ 11th Gen Intel Core i5, 8GB RAM, 128GB SSD Rs 93,499
Surface Pro 7+ 11th Gen Intel Core i5, 8GB RAM, 128GB SSD (LTE) Rs 1,09,499
Surface Pro 7+ 11th Gen Intel Core i5, 8GB RAM, 256GB SSD Rs 1,21,999
Surface Pro 7+ 11th Gen Intel Core i5, 8GB RAM, 256GB SSD (LTE) Rs 1,36,499
Surface Pro 7+ 11th Gen Intel Core i5, 16GB RAM, 256GB SSD Rs 1,39,999
Surface Pro 7+ 11th Gen Intel Core i5, 16GB RAM, 256GB SSD (LTE) Rs 1,53,999
Surface Pro 7+ 11th Gen Intel Core i7, 16GB RAM, 256GB SSD Rs 1,49,499
Surface Pro 7+ 11th Gen Intel Core i7, 16GB RAM, 512GB SSD Rs 1,83,999
Surface Pro 7+ 11th Gen Intel Core i7, 16GB RAM, 1TB SSD Rs 2,22,499
Surface Pro 7+ 11th Gen Intel Core i7, 32GB RAM, 1TB SSD Rs 2,58,499
Microsoft Surface Hub 2S 85-inch Rs 21,44,999

Microsoft Surface Pro 7+ के फीचर

Surface Pro 7+ में सामने आपको 12.3 इंच की PixelSense डिस्प्ले 2736×1824 रेज़ोलुशन और 3:2 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ दी गयी है। डिस्प्ले आपको 10-पॉइंट मल्टी टच सपोर्ट भी देती है। आपको यहाँ 5MP का फ्रंट कैमरा विडियो कालिंग के लिए और 8MP का रियर कैमरा सेंसर भी दिया गया है।

Microsoft Surface Pro 7 Plus के WiFi वैरिएंट में क्वैड कोर i7 प्रोसेसर मिलता है जबकि LTE वैरिएंट में 11th जेन कोर i5 चिपसेट दी गयी है। ग्राफिकल परफॉरमेंस के लिए यहाँ Core i3 मॉडल के साथ Intel UHD ग्राफ़िक्स तथा Core i5/i7 के साथ Intel Iris Xe ग्राफ़िक्स का सपोर्ट मिलता है।

जहाँ तक मेमोरी की बात है तो LTE मॉडल में 16GB तक की LPDDR4x रैम तथा 256GB स्टोरेज मिलती है जबकि WiFi मॉडल में 32GB रैम और 1TB स्टोरेज तक का विकल्प दिया गया है। माइक्रोसॉफ्ट ने यहाँ आपको इजी SSD इजेक्ट का भी सपोर्ट दिया है।

बैटरी बैकअप की बात करे तो WIfi मॉडल 15 घंटे तथा LTE मॉडल 13.5 घंटे का बैकअप देने में सक्षम है। कनेक्टिविटी ऑप्शन के लिए डिवाइस में ब्लूटूथ 5.0, WiFi 6 और Snapdragon X20 LTE मॉडेम के अलावा 3.5mm ऑडियो जैक और USB पोर्ट्स का सपोर्ट भी दिया गया है।

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version