Home न्यूज़ LG V60 ThinQ हुआ 5G, ड्यूल स्क्रीन और स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट के...

LG V60 ThinQ हुआ 5G, ड्यूल स्क्रीन और स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट के साथ लांच: जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0
LG V60 ThinQ goes official

LG नें आज साल 2020 के पहले फ्लैगशिप LG V60 ThinQ को पेश कर दिया है। फोन में आपको ड्यूल स्क्रीन का आकर्षक फीचर भी दिया गया है जो पिछले साल G8 ThinQ में भी दिया था। फोन में इसके अलावा स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट, 5G कनेक्टिविटी और Quad DAC, 8K विडियो रिकॉर्डिंग जैसे लेटेस्ट फीचर भी दिए गये है।

LG V60 ThinQ के फीचर

यहाँ पर 6.8-इंच की FHD+ वाटर-ड्राप वाली OLED डिस्प्ले दी है। डिस्प्ले 395ppi पिक्स्ले डेंसिटी, HDR10+ सपोर्ट, और 20.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ आती है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है जबकि पीछे गोरिल्ला ग्लास 6 मिलता है।

नौच के तहत आपको 10MP का सेल्फी कैमरा मिलता है जबकि पीछे की तरफ 64MP का प्राइमरी सेंसर 13MP अल्ट्रा-वाइड एंगल और 0.3MP ToF सेंसर वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। कैमरा में आपको 8K विडियो रिकॉर्डिंग का भी सपोर्ट दिया है।

SD865 चिपसेट के साथ यहाँ X55 मॉडेम का इस्तेमाल किए गया है जिस वजह से यह 5G नेटवर्क को भी सपोर्ट करता है। प्रोसेसर के साथ 8GB रैम और 256GB स्टोरेज का ऑप्शन भी दिया गया है। डिवाइस एंड्राइड 10 पर रन करती है।

फोन में 32-बिट Hi-Fi Quad DAC चिप के साथ 3.5mm ऑडियो जैक भी मिलता है तो फोन की ऑडियो क्वालिटी भी काफी अच्छी है। स्टीरियो स्पीकर, 4Ch माइक्रोफोन, 3D साउंड इंजन और वौइस बोकेह फीचर फोन को और भी ख़ास बनाते है।

LG ने यहाँ 5,000mAH की बड़ी बैटरी क्विक चार्ज 4.0, वायरलेस चार्जिंग और पॉवर डिलीवरी 2.0 के सपोर्ट के साथ दी गयी है। अन्य फीचरों में NFC, USB टाइप-C पोर्ट, ब्लूटूथ 5.1, Wi-Fi 6, aptX HD codec, इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और IP68 डस्ट एंड वाटर रेसिस्टेंस भी शामिल किये गये है।

LG V60 ThinQ की कीमत और उपलब्धता

कंपनी ने अभी डिवाइस की कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। अगर कीमत की उम्मीद करे तो यह Galaxy S20 से कम कीमत में पेश किया जा सकता है जो बिक्री के लिए Q3 में उपलब्ध हो सकता है।

LG V60 ThinQ Specs

मॉडल LG V60 ThinQ
डिस्प्ले
  • 6.8-इंच (2460 x 1080 पिक्सेल) 20.5:9 FHD+ FullVision POLED, 395 PPI
प्रोसेसर ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 865 7nm
रैम 8GB LPDDR4x
स्टोरेज 128GB/256GB
सॉफ्टवेयर Android 10
सेल्फी कैमरा 10 MP (f/1.9 aperture), 2160p@30fps
रियर कैमरा 64 MP(f/1.8 aperture) + 13 MP (f/1.9 aperture) ultrawide lens + 0.3 MP ToF
बैटरी 5000mAh, क्विक चार्ज 4.0, वायरलेस चार्जिंग
सिम ड्यूल सिम (nano+nano) ड्यूल स्टैंडबाई
कनेक्टिविटी 5G, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.1 LE, aptX HD, GPS, NFC, USB Type-C 2.0 (3.1 compatible)
सेंसर Accelerometer, Gyroscope, Compass, इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर,  फेस अनलॉक
कलर Classy Blue, Classy White
प्राइस

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version