Home न्यूज़ Infinix Smart HD 2021 हुआ 5000mAh बड़ी बैटरी और एंड्राइड 10 गो...

Infinix Smart HD 2021 हुआ 5000mAh बड़ी बैटरी और एंड्राइड 10 गो एडिशन के साथ लॉन्च, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

1

Infinix Smart HD 2021 स्मार्टफोन को आज इंडिया में लॉन्च कर दिया गया है। यह फोन एंट्री लेवल स्मार्टफोन के तौर पर पेश किया गया है। डिवाइस को एंड्राइड 10 गो एडिशन सॉफ्टवेयर, ड्यूल रियर कैमरा सेटअप और मीडियाटेक चिपसेट के साथ पेश किया है। तो चलिए नज़र डालते है डिवाइस के फीचरों पर:

Infinix Smart HD 2021 की कीमत

Smart HD 2021 की कीमत की बात करें, फोन को मर में 5,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। यह फोन Obsidian Black, Topaz Blue और Quartz Green कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। फोन की सेल 24 दिसम्बर से शुरू होगी।

Infinix Smart HD 2021 के फीचर

Infinx के लेटेस्ट Smart HD 2021 में आपको सामने की तरफ 6.1-इंच की HD+ रेज़ोलुशन वाली डिस्प्ले 19.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो और 500 निट्स ब्राइटनेस के साथ दी गयी है। प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Helio A20 चिपसेट को 2GB रैम और 32GB स्टोरेज के विकल्प के साथ मिलती है जिसको माइक्रोSD कार्ड के साथ 256GB तक बढ़ा सकते है।

फोटोग्राफी के लिए यहाँ पर पीछे की तरफ 8MP प्राइमरी सेंसर देखने को मिलता है। सेल्फी और विडियो कालिंग के 5MP का फ्रंट फेसिंग ड्यूल कैमरा सेंसर दिया गया है।

डिवाइस आपको एंड्राइड 10 पर रन करती हुई मिलती है। कनेक्टिविटी के लिए यहाँ रियर फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5mm ऑडियो जैक, माइक्रो USB पोर्ट, और FM रेडियो आदि शामिल किये गये है। चार्जिंग के लिए फोन में 5000mAH की बड़ी बैटरी मिलती है।

Infinix Smart HD 2021 की स्पेसिफिकेशन

मॉडल Infinix Smart HD 2021
डिस्प्ले 6.1-इंच HD+ डिस्प्ले, 1560×720 रेज़ोलुशन, 500 निट्स ब्राइटनेस
प्रोसेसर MediaTek Helio A20
रैम 2GB
इंटरनल स्टोरेज 32GB, 512GB तक बढ़ा सकते है
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 10
रियर कैमरा 8MP
फ्रंट कैमरा 5MP
अन्य 4G ड्यूल VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS, 3.5mm ऑडियो जैक, FM रेडियो, रियर फिंगरप्रिंट सेंसर
बैटरी 5000mAh
इंडिया प्राइस 5,999 रुपए

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version