Home न्यूज़ Infinix Hot 10 हुआ Helio G70 और 5200mAh बैटरी के साथ लांच,...

Infinix Hot 10 हुआ Helio G70 और 5200mAh बैटरी के साथ लांच, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0

Infinix Hot 10 इंडिया में कल लांच कर दिया गया है। यह एक बजट-सेंट्रिक स्मार्टफोन है जो पिछले साल लांच किये गये Infinix Hot 9 का ही अपग्रेड वर्जन है। इसमें आपको क्वैड कैमरा, बड़ी बैटरी के अलावा फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट भी मिलता है। तो देखते है इस लेटेस्ट डिवाइस में क्या ख़ास मिलता है?

Infinix Hot 10 की कीमत और उपलब्धता

Hot 10 को इंडिया में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है जिसकी कीमत 9,999 रुपए रखी गयी है।

Infinix Hot 10 के फीचर

Infinix Hot 10 में आपको सामने की तरफ 6.78-इंच की HD+ (1600×720 पिक्सेल) रेज़ोलुशन वाली पिन होल डिस्प्ले 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो और 2.5D कर्व ग्लास के साथ दी गयी है। प्रोसेसर के तौर पर यहाँ आपको 2GHz ओक्टा-कोर MediaTek Helio G70 चिपसेट 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के विकल्प के साथ दी गयी है।

फोटोग्राफी की बात करे तो यहाँ पर सामने की तरफ आपको 8MP का फ्रंट सेल्फी कैमरा 81-डिग्री फील्ड ऑफ़ व्यू, ड्यूल लेंस के साथ दिया गया है। वही पीछे की तरफ आपको 16MP (प्राइमरी) + 2MP (मैक्रो) + 2MP (डपट) + लो-लाइट सेंसर का क्वैड रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। दोनों ही कैमरा सेटअप LED फ़्लैश के साथ आते है।

अन्य कनेक्टिविटी विकल्प के तौर पर, ड्यूल 4G LTE, WiFi 802.11ac, ब्लूटूथ 5.0, GPS+GLONASS, और माइक्रो USB-पोर्ट के साथ-साथ यहाँ 3.5mm ऑडियो जैक, फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर भी शामिल किये गये है।

Infinix Hot 10 की स्पेसिफिकेशन

मॉडल Infinix Hot 10
डिस्प्ले 6.78-इंच HD+ रेज़ोलुशन, 20.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो, 2.5D कर्व ग्लास
प्रोसेसर 2GHz ओक्टा-कोर MediaTek Helio G70 चिपसेट
रैम 6GB
इंटरनल स्टोरेज 128GB
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 10 आधारित XoS 7.0
रियर कैमरा 16MP++2MP+2MP+लो-लाइट सेंसर
फ्रंट कैमरा 8MP
अन्य 4G ड्यूल VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ 4.2, GPS, 3.5mm ऑडियो जैक, फिंगरप्रिंट सेंसर
बैटरी 5200mAh
कीमत 9,999 रुपए

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version