Home टिप्स एंड ट्रिक्स अब इंडियन रेलवे यात्री WhatsApp पर ही चेक कर सकते हैं PNR...

अब इंडियन रेलवे यात्री WhatsApp पर ही चेक कर सकते हैं PNR और लाइव ट्रैन स्टेटस, अपनाएं ये तरीका

0

ऑनलाइन टिकट बुक करना और IRCTC की वेबसाइट पर जाकर PNR स्टेटस चेक करना बेहद आसान है, लेकिन अब बिना वेबसाइट खोले अपने फ़ोन में WhatsApp पर भी PNR और लाइव ट्रेन स्टेटस चेक कर सकते हैं। ये फीचर एक छोटी-सी स्टार्ट-अप कंपनी Railofy का है, जो मुंबई में है। इसके साथ अब रेलवे यात्री अपनी यात्रा को WhatsApp पर आसानी से ट्रैक कर सकेंगे।

इसके लिए आपको कोई नयी ऐप भी इनस्टॉल नहीं करनी है। केवल Railofy का WhatsApp चैटबॉट नंबर सेव करें और उसी पर आप PNR स्टेटस, लाइव ट्रेन स्टेटस, ट्रेन के आने वाले या पीछे निकल चुके स्टेशनों की जानकारी रख सकते हैं। आसान शब्दों में इसके साथ कोई भी रेल यात्री अपनी यात्रा को ट्रैक कर सकता है। इसके लिए हमने एक गाइड बनायी है, जिसके आसान स्टेप्स आपको दोहराने होंगे।

ये पढ़ें: अब IRCTC से आधार लिंक करना हुआ ज़रूरी, नहीं तो आएगी ये बाधा 

WhatsApp पर PNR या लाइव ट्रेन स्टेटस कैसे चेक करें

  • सबसे पहले Railofy का WhatsApp चैटबॉट नंबर +91-9881193322 अपने मोबाइल फ़ोन पर सेव करें।
  • अब एक बार अपने फ़ोन में WhatsApp ऐप को अपडेट कर लें और फिर ऐप ओपन करें।
  • अब WhatsApp में कॉन्टैक्ट लिस्ट में Railofy के इस नंबर को ढूंढकर चैट विंडो खोलें।
  • यहां अपना PNR नंबर लिखकर ‘Send’ कर दें।
  • इसके बाद Railofy चैटबॉट आपको इस PNR नंबर से जुड़ी सारी जानकारी भेजेगा। इसमें आने वाली रेल यात्रा के अलर्ट, रियल-टाइम अपडेट, इत्यादि सारी जानकारी मिलेगी।

आप अपनी रेल यात्रा शुरू होने से पहले भी इस नंबर पर अपना PNR नंबर WhatsApp कर सकते हैं, जिससे आपको यात्रा या ट्रेन की लाइव अपडेट मिलती रहेंगी।

इस ऐप के साथ आप अपनी ट्रेन की सीट पर बैठे बैठे ही, खाना भी आर्डर कर सकते हैं, जो सीधे आपकी सीटों पर ही डिलीवर किया जायेगा। इसके लिए भी बस PNR नंबर या ट्रेन नंबर डालें और स्टेप्स फॉलो करें।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version