Home न्यू लांच Google Pixel 6a मिड-रेंज कीमत में पावरफुल फीचरों के साथ लॉन्च हुआ;...

Google Pixel 6a मिड-रेंज कीमत में पावरफुल फीचरों के साथ लॉन्च हुआ; Google Pixel Buds Pro ने भी दी दस्तक

0

Google ने अपने साल के बड़े Google I/O इवेंट का आगाज़ नए स्मार्टफोन Google Pixel 6a के साथ किया। हालांकि इस स्मार्टफोन के लॉन्च होने की खबर पहले से आ रही थीं, लेकिन कल कम्पनी ने इवेंट में इसकी घोषणा भी कर दी। ये फ़ोन भी Android 12 के साथ आएगा, जिस पर 5 साल तक सिक्योरिटी अपडेट और 3 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट देने का वादा है। इसी के साथ कंपनी ने Pixel Buds Pro से भी पर्दा उठाया है।

आइये इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।

कीमतें और उपलब्धता

Google Pixel 6a

Google Pixel 6a का केवल एक ही स्टोरेज वैरिएंट सामने आया है। फ़ोन में 6GB रैम के 128GB स्टोरेज मौजूद है और इसकी कीमत $449 (लगभग 34,750 रूपए) है और यू.एस. में इसकी सेल 28 जुलाई 2022 से शुरू होगी। इसके अलावा कंपनी ने ये भी साफ़ कहा है कि ये स्मार्टफोन भारत में भी बाद में सेल के लिए उपलब्ध होगा। साथ ही ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, जापान, सिंगापुर, स्पेन, और यूनाइटेड किंगडम में भी ये जल्दी ही लॉन्च किया जायेगा।

Google Pixel Buds Pro

Google Pixel Buds Pro की कीमत $199 (लगभग 15,400 रूपए) है। ये भी 28 जुलाई से अमेरिका में सेल के लिए उपलब्ध होगा। भारत में इसका लॉन्च बाद में किया जायेगा। इसमें काफी आकर्षक कलर वैरिएंट Lemongrass (हल्का हरा), Charcoal (काला), Fog (सफ़ेद), और Coral (लाल) उपलब्ध होंगे।

Google Pixel 6a स्पेसिफिकेशन

Pixel 6a में 6.1-इंच की FHD+ OLED HDR डिस्प्ले दी गयी है, जिस पर गोरिल्ला ग्लास ३ प्रोटेक्शन मौजूद है। फ़ोन में आपको Google Tensor चिपसेट मिलेगा, जिसमें Titan M2 सिक्योरिटी चिप भी शामिल है। इसके अलावा 6GB की LPDDR5 RAM और 128GB की UFS 3.1 स्टोरेज इसमें मिलेगी।

फ़ोन में आपको ग्लास बैक नहीं बल्कि 3D थर्मोफॉर्म्ड बैक पैनल दिया गया है। हालांकि पहले सामने आ चुके Pixel 6 और 6 Pro में ग्लास बैक मौजूद है।

इसके अलावा फ़ोन में 12+12 MP के ड्यूल रियर कैमरा मौजूद हैं और सामने की तरफ 8MP का सेल्फी सेंसर मिलेगा। फ़ोन में 4680mAh की बैटरी दी गयी है, लेकिन फ़ास्ट चार्जिंग केवल 18W तक ही है। फ़ोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, IP67 रेटिंग के साथ पानी से सुरक्षा, USB Type-C ऑडियो, Wi-Fi 6E, ब्लूटूथ 5.2 LE, NFC जैसे फीचर भी शामिल होंगे।

Google Pixel Buds Pro स्पेसिफिकेशन

Pixel Buds Pro को कंपनी ने चार आकर्षक रंगों में लॉन्च किया है। साथ ही एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन (ANC) के साथ आने वाले ये पहले Pixel बड्स हैं, जिनमें साइलेंट सील भी मौजूद है, जो बाहरी आवाज़ को आने से रोकती है। IPX4 रेटिंग के साथ ये पानी से भी सुरक्षित हैं और इनमें आपको ट्रांसपेरेंसी मोड भी मिलता है।

Pixel Buds Pro में 11mm के ड्राइवर हैं और इनमें 5-बैंड वॉल्यूम EQ के साथ वॉल्यूम लेवल के अनुसार ऑडियो ट्यूनिंग भी की जा सकती है। इसी के साथ आपके कानों में आरामदायक फिट देने के लिए इनमें प्रेशर सेंसर भी हैं, लेकिन वो किस तरह काम करते हैं, ये अभी बताया नहीं गया है।

इनमें तीन माइक्रोफोन, वॉइस एक्सेलेरोमीटर और विंड ब्लॉक करने के लिए मेष कवर हैं। इसके अलावा इनका केस भी IPX2 सर्टिफकेशन के साथ आता है। चार्ज करने के लिए टाइप-सी पोर्ट है और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मौजूद है। कंपनी के अनुसार ये बड्स आपको एक चार्ज के बाद 11 घंटे का ऑडियो टाइम देते हैं, हालांकि ANC के साथ ये 7 घंटे तक चल पाते हैं और केस के साथ ये कुल 31 घंटे का बैटरी बैकअप देने में सक्षम हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version