Home न्यूज़ शुरू हो रहा है ‘Delhi Bazaar’ पोर्टल, अब घर बैठे दिल्ली के...

शुरू हो रहा है ‘Delhi Bazaar’ पोर्टल, अब घर बैठे दिल्ली के सभी लोकल बाज़ारों से इस तरह कर सकेंगे शॉपिंग

दिल्ली बाज़ार पोर्टल के साथ घर बैठे सरोजिनी और लाजपत जैसे लोकल बाज़ारों का वर्चुअल टूर लेकर अपनी पसंद की दुकान ढूंढ सकते हैं।

0

दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के लोकल बाज़ारों को डिजिटल प्लैटफॉर्म पर लाने की एक योजना तैयार की है। सरकार द्वारा एक ई-पोर्टल लॉन्च किया गया है, जिसे ‘Dilli Bazaar’ का नाम दिया है। हालांकि फिलहाल ये पोर्टल लाइव नहीं है, लेकिन साल के अंत तक ये पूरी जनता के लिए लाइव भी होगा और इसमें 10 हज़ार से ज़्यादा दुकानदार भी लिस्ट होंगे। इतना ही नहीं, इस डिजिटल प्लेटफॉर्म के साथ आप सरोजिनी नगर और पालिका जैसे लोकल बाज़ारों का वर्चुअल टूर भी ले सकेंगे। 

ये पढ़ें: कैसे करें Youtube वीडियो डाउनलोड? जानिये कैसे यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करके बिना इंटरनेट के देखे

क्या है दिल्ली बाज़ार (Dilli Bazaar)

दिल्ली बाजार, दिल्ली सरकार द्वारा लॉन्च किया गया, एक पोर्टल या ई-कॉमर्स वेबसाइट है, जिसके साथ दिल्ली किसभी लोकल मार्किट एक जगह आ सकेंगी और ग्राहकों को इससे काफी सुविधा मिलेगी। इस प्लेटफॉर्म द्वारा ग्राहक घर बैठे इन लोकल बाज़ारों से जिस दुकान से चाहे, खरीददारी कर सकेंगे और बाज़ार के मुकाबले, ऑनलाइन कम दामों पर ये सामान मिलेगा। इसी के साथ विक्रेता यानि वेंडर को भी अपनी दुकान ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन लाने का मौका मिलेगा और पहचान भी मिलेगी। इस प्लेटफॉर्म के लॉन्च के साथ सरकार पहले चरण में 10 हज़ार दुकानदारों को लिस्ट करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। इसी को लेकर सरकार मार्किट एसोसिएशन और महिला व्यापारियों से अगले सप्ताह एक मीटिंग भी करने वाली है। साथ ही आने वाले समय में सरकार बाकी व्यापारियों और दुकानदारों से भी बातचीत करने, इसके बारे में उनकी राय और सवाल जानने की कोशिश करेगी।

मुख्यमंत्री केजरीवाल का कहना है कि, Dilli bazaar (दिल्ली बाजार) के लिए ONDC (ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स) का तरीका ही अपनाया जाएगा, और इसे सुव्यवस्थित ढंग से चलाने के लिए एक एजेंसी अलग से नियुक्त की जाएगी। ओपन नेटवर्क द्वारा यहां सामान की  कीमतें भी उचित रहेंगी और पारदर्शिता भी बनी रहेगी। 

दिल्ली बाज़ार से घर बैठे हो कर सकेंगे खरीददारी 

इस पोर्टल पर आप वैसे ही खरीददारी कर पाएंगे, जैसे Amazon या Flipkart से करते हैं। लेकिन यहां आपको सरोजिनी नगर, पालिका बाज़ार, लाजपत, राजौरी जैसे दिल्ली के प्रसिद्ध लोकल बाज़ारों का सामान एक जगह मिल सकेगा। मानिये आपको सरोजिनी से कोई सामान खरीदना है, तो वो सामान आपको अन्य बाज़ारों के अन्य वेंडरों द्वारा लिस्ट किया हुआ भी इस प्लेटफॉर्म पर नज़र आएगा और उसके बाद आप जहां से चाहे, वहाँ से इन सामानों या अन्य चीज़ों की घर बैठे शॉपिंग कर सकते हैं। 

ये पढ़ें: पीएम किसान ऐप द्वारा कैसे जानें पीएम किसान सम्मान निधि योजना की किश्त का स्टेटस

दिल्ली बाज़ार डिजिटल प्लेटफॉर्म के फायदे –

  • दुकानदारों की अपनी डिजिटल प्रजेंस बढ़ेगी। 
  • कैश-ऑन डिलीवरी, ऑनलाइन पेमेंट हर तरह के पेमेंट विकल्प मिलेंगे। 
  • दिल्ली के ये बाज़ार और प्रचलित होंगे। 
  • ग्राहकों को इन बाज़ारों का वर्चुअल टूर भी मिल सकेगा। बाज़ार का वर्चुअल टूर लेकर भी आप दुकान ढूंढ सकेंगे। 
  • ग्राहक कोई भी एरिया का नाम लिखकर उसे इस ऑनलाइन प्लेटफार्म पर आसानी से ढूंढ सकेगा। 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version