Home न्यू लांच Coolpad Cool 6 हुआ 48MP ट्रिपल कैमरा और 21MP फ्रंट पॉप कैमरा...

Coolpad Cool 6 हुआ 48MP ट्रिपल कैमरा और 21MP फ्रंट पॉप कैमरा के साथ लांच

0

Coolpad ने आज इंडिया में Cool 6 को लांच कर दिया है जिसकी कीमत सिर्फ 10,999 रुपए से शुरू होती है। Cool 6 में आपको एंड्राइड 10 सॉफ्टवेयर के साथ 48MP ट्रिपल कैमरा और पॉप अप सेल्फी सेंसर दिए गये है। तो चलिए नज़र डालते है Coolpad Cool 6 के फीचर और प्राइस पर:

Coolpad Cool 6 की कीमत

CoolPad Cool 6 को Blue और Silver कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। कीमत की बात करे तो इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वरिएन्त को 10,999 रुपए तथा 6GB रैम और 128GB स्टोरेज को 12,999 रुपए की कीमत में लांच किया है।

CoolPad Cool 6 के फीचर

कंपनी की इस किफायती डिवाइस CoolPad 6 में आपको सामने की तरफ 6.53-इंच की FHD+ डिस्प्ले 2340×1080 रेज़ोलुशन के साथ दी गयी है। प्रोसेसर के तौर पर यहाँ MediaTek Helio P70 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है जिसके साथ 4GB/6GB रैम और 64GB/128GB स्टोरेज का विकल्प दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ 13MP + 2MP + 2MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप LED फ़्लैश के सपोर्ट के साथ मिलता है। सामने की तरफ 21MP का सेल्फी कैमरा सेंसर भी दिया गया है। यह डिवाइस लेटेस्ट एंड्राइड 10 पर रन करती हुई 4000mAh की बैटरी के साथ मिलती है।

अन्य स्पेसिफिकेशन में, ड्यूल सिम, ड्यूल 4G VoLTE, WiFi 802.11b/g/n, ब्लूटूथ 4.2, GPS+GLONASS, USB टाइप C की सुविधा भी दी गयी है।

CoolPad Cool 6 की स्पेसिफिकेशन

मॉडल CoolPad Cool 6
डिस्प्ले 6.53-इंच, 2340 x 1080 पिक्सेल, FHD+ डिस्प्ले, 19.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो
प्रोसेसर 2.1 GHz, ओक्टा-कोर, MediaTek Helip P70 चिपसेट
रैम 4GB/6GB
इंटरनल स्टोरेज 64GB/128GB
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 10
रियर कैमरा 48MP + 2MP + 2MP
फ्रंट कैमरा 21MP
अन्य ड्यूल सिम, ड्यूल 4G VoLTE, WiFi 802.11b/g/n, ब्लूटूथ 4.2, GPS+GLONASS, USB टाइप C
बैटरी 4000mAh
कीमत 10,999 रुपए / 12,999 रुपए

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version