Home न्यूज़ PUBG और BGMI बनाने वाली कंपनी ने भारत में की नए मोबाइल...

PUBG और BGMI बनाने वाली कंपनी ने भारत में की नए मोबाइल गेम की घोषणा, ये होगा नाम

0

PUBG और BGMI दोनों के भारत में बैन हो जाने से कई मोबाइल गेमर्स दुखी हुए थे, लेकिन अब इन्हें गेमर्स के लिए, इन गेमों को बनाने वाली कंपनी Krafton भारत में एक नया मोबाइल गेम लॉन्च करने वाली है। PUBG and BGMI (Battlegrounds Mobile India) गेमों पर रोक लग जाने के बाद, कंपनी भारत में फिर एक नया गेम लॉन्च करने वाली है और इसकी घोषणा खुद Krafton India के सीईओ सीन सोह्न (Sean Sohn) ने अपने LinkedIn व अन्य सोशल मीडिया अकाउंट पर की है। इस नए मोबाइल गेम का नाम होगा – Road to Valor Empires (रोड टू वेलोर एम्पायर)।

इस नए मोबाइल गेम Road to Valor Empires को पिछले साल जून में ग्लोबली लॉन्च कर दिया गया था। इसे Dreamotion ने बनाया है, जो Krafton का ही भाग है, जिसे कंपनी ने 2021 में खरीद लिया था। ये डेवलपर कंपनी पहले भी कुछ मोबाइल गेम बना चुकी है और ये गेम आपको भारत में भी एंड्राइड और iOS पर मिल जायेंगे, जैसे – Ronin: The Last Samurai, Road to Valour: World War II, GunStrider: Tap Strike, इत्यादि।

Dreamotion के अनुसार Road to Valor Empires एक रियल टाइम PVP रियल टाइम स्ट्रेटेजी गेम है, जहां खिलाड़ियों को दुनिया भर के अन्य खिलाड़ियों के साथ टक्कर लेते हुए, पौराणिक काल के भगवान्, राक्षस और नायकों की कमान संभालते हुए, साम्राज्य पर जीत पानी है। ये गेम Google Play पर मुफ्त में डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा। हालांकि गेम में कुछ आइटम ऐसे होंगे, जिन्हें आप पैसों से खरीद सकते हैं (जैसे कि इस तरह के बाकी मोबाइल गेमों में होता है)।

Road to Valor Empires, को आप Dreamotion के गेम Road to Valor: World War II का सीक्वल मान सकते हैं। इनमें काफी सामनाताएँ हैं, और ये भी एक PVP रियल-टाइम स्ट्रेटेजी गेम ही है।

अब देखना ये है कि कंपनी इसे कब लॉन्च करती है और PUBG और BGMI पर रोक लगने के बाद, Krafton के इस नए गेम को भारतीय मोबाइल गेमर्स को कैसी प्रतिक्रिया मिलेगी।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइलफोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप smartprix.com पर भी विज़िट कर सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version