हाल ही में Apple ने iPhone 16 सीरीज के साथ Apple Watch Ultra 2 को लॉन्च किया है, जिसमें कई शानदार फीचर्स को शामिल किया गया है। ये एक थीनेस्ट स्पोर्ट्स वॉच है, जो सभी स्पोर्ट्स के लिए आपकी कलाई में फिट बैठती है। हालाँकि बाजार में इसको टक्कर देने के लिए पहले से Samsung Galaxy Watch Ultra उपलब्ध है। अब यदि आप इनमें से किसी भी स्मार्टवॉच को लेने का मन बना रहे हैं, तो इस लेख में हमनें Apple Watch Ultra 2 vs Samsung Galaxy Watch Ultra की तुलना की है, ताकि कोई भी स्मार्टवॉच खरीदने से पहले आप एक सही निर्णय ले पाएं।
ये पढ़े: Apple Watch Series 10 और AirPods 4 लॉन्च; जानें कीमत और फीचर्स
Apple Watch Ultra 2 vs Samsung Galaxy Watch Ultra: कीमत
कंपनी ने Apple Watch Ultra 2 को GPS + Cellular वैरिएंट के साथ $799 (लगभग 67,083 रूपए) की कीमत पर पेश किया गया है, जबकि Samsung Galaxy Watch Ultra को 4cm, 4.4cm, और 4.7cm साइज वैरिएंट में पेश किया गया है, जिनकी कीमत 4g कनेक्टिविटी के साथ 33,999 रूपए, 36,999 रूपए, और 59,999 रूपए है।इसका Bluetooth कनेक्टिविटी वैरिएंट सिर्फ 4cm और 4.4cm में उपलब्ध है, जिनकी कीमत 29,999 रूपए और 32,999 रूपए है।
Apple Watch Ultra 2 vs Samsung Galaxy Watch Ultra: फीचर्स
Apple Watch Ultra 2
इस वॉच को Aerospace-grade titanium case के साथ पेश किया गया है। इसमें Always-On Retina LTPO OLED डिस्प्ले मिल जाता है, जो 3,000 nits तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। वॉच 4-core Neural Engine के साथ S9 SiP 64-bit dual-core प्रोसेसर द्वारा संचालित होती है, और इसमें 64GB की स्टोरेज दी गयी है। वॉच watchOS 10 पर रन होती है।
इसमें आपको Blood Oxygen app2, ECG app3, Cycle Tracking app, Heart Rate app, Medications app, Mindfulness app, Noise app, और Sleep app जैसे कई हेल्थ फीचर्स मिल जाते हैं। वॉच ड्यूल स्पीकर्स के साथ आती है, और एक बार चार्ज होने पर 36 घंटों तक चलती है, और यदि पॉवर मोड चालू हो तो 72 घंटों तक का बैटरी बैकअप मिल जाता है। वॉच 1 घंटे में 80% तक चार्ज हो जाती है।
इस वॉच में रनिंग, हाईकिंग, साइकिलिंग, स्विमिंग जैसे बहुत सारे स्पोर्ट्स के लिए अलग अलग सेंसर्स और फीचर्स मिल जाते हैं। सेफ्टी के लिए इसमें Emergency SOS9, International emergency calling, Siren, Crash Detection, Fall Detection, Last Emergency Call Availability Waypoin जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है। वॉच IP6X डस्ट रेजिस्टेंस 100 m वॉटर रेजिस्टेंस के साथ आती है। इसे MIL-STD 810H सर्टिफिकेशन भी प्राप्त है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें LTE GPS, GLONASS, Galileo, QZSS and BeiDou, Wi-Fi 4 (802.11n) Bluetooth 5.3, Second-generation Ultra Wideband chip, और GymKit जैसे ऑप्शंस मिल जाते हैं।
Samsung Galaxy Watch Ultra
इस वॉच में Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 453 ppi पिक्सेल डेंसिटी और 16M Color Depth को सपोर्ट करता है। वॉच Exynos W1000 प्रोसेसर द्वारा संचालित होती है, और Wear OS पर रन होती है। इसमें 2GB RAM और 32GB इंटरनल स्टोरेज दी गयी है। हेल्थ और फिटनेस के लिए इसमें Heart Rate Monitor, SpO2 (Blood Oxygen) Monitor, BP Monitor, Temperature Sensor, Pedometer, Altimeter, और Sleep Monitor जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi, Voice Calling, Bluetooth 5.3, GPS, 3G, 4G, VoLTE, NFC जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है और सेफ्टी के लिए Emergency SOS, Quick Button, Google Map Navigation जैसे ऑप्शंस मिल जाते हैं। इसमें 590 mAh की बैटरी दी गयी है, जो एक बार चार्ज होने पर 4.17 दिनों तक चलती है। वॉच डस्ट प्रूफ है, और IP68, 10ATM वॉटर रेजिस्टेंस के साथ आती है।
ये पढ़े: iQOO Z9 Turbo+ डिज़ाइन हुई रिवील; ड्यूल कैमरा के साथ जल्द होगा लॉन्च
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।


































