Home न्यूज़ Apple ने लांच किये 13 इंच MacBook Air, MacBook Pro और Mac...

Apple ने लांच किये 13 इंच MacBook Air, MacBook Pro और Mac Mni को लांच

0
Apple MacBook Pro, MacBook Air, and Mac Mini based on Apple M1 chip launched

Apple ने आज अपने पहले M1 चिपसेट पर रन करने वाले Mac प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन लाइव इवेंट के जरिये लांच किया है। नए लांच लाइनअप में 13- इंच Macbook Air, 13-इंच Macbook Pro और Mac Mini को पेश किया है। कंपनी ने अपने इस नयी ARM आधारित चिप्स के बारे में काफी जानकरी सामने रखी है। कंपनी ने अलग्बह्ग 15 साल तक इंटेल का साथ निभाने के बाद अब रास्ते में बदलाव किया है।

Apple M1 के फीचर

  • एप्पल के लेटेस्ट Mac में इस्तेमाल की गयी M1 कंपनी की Mac के लिए पहली खुद की निर्मित की गयी चिपसेट है।
  • यह 5nm निर्मित चिपसेट है जिसमे CPU, GPU, Cache, DRAM, Neural Engine आदि देखने को मिलते है। चिप में आपको कुल मिलाकर 16 बिलियन ट्रांजिस्टर दिए गये है।
  • इसमें आपको दुनिया का सबसे तेज़ CPU देखने को मिलता है। कंपनी के अनुसार एफिशिएंसी कोर आपको अभी के ड्यूल कोर Macbook जितनी ही स्पीड देता है लेकिन बेहतर पॉवर एफिशिएंसी के साथ।
  • M1 में आपको बेस्ट CPU परफॉरमेंस मिलती है।
  • 8 कोर iGPU अभी के लिए सबसे एडवांस ग्राफ़िक्स प्रोसेसर भी कहा जा सकता है।
  • यह चिपसेट 16 कोर न्यूरल इंजन के साथ आती है जो प्रति सेकंड 11 ट्रिलियन ऑपरेशन करने में सक्षम है।
  • इसके अलावा यहाँ पर आपको सिक्योर एन्क्लेव और थंडरबोल्ट/USB4 देखने को मिलते है।

ऑप्टिमाइजेशन

  • इंस्टेंट बूट, वेक फ्रॉम स्लीप और iPhone या iPad जैसा एप्लीकेशन लांच
  • बेहतर मेमोरी आर्किटेक्चर की मदद से एप्लीकेशन ग्राफ़िक्स मेमोरी को बेहतर एक्सेस करती है।
  • नयी यूनिवर्सल एप्लीकेशन आसानी से Apple Silion और Intel पर काम करेगी। इसमें Adobe Lightroom, Photoshop जैसे बड़ी एप्लीकेशन भी शामिल है।
  • एप्पल ने यहाँ पर फैन नॉइज़, बैटरी बैकअप, हार्डवेयर वेरिफाइड सिक्यूरिटी, MacOS रन टाइम प्रोटेक्शन जैसे फीचरों पर काफी जोर दिया है।

Apple 13-इंच Macbook Air

कंपनी ने Macbook Air की कीमत 92,900 रुपए रखी है जिसमे आपको 256GB स्टोरेज मिलेगी। 512GB मॉडल के लिए 1,42,900 रुपए खर्च करने होंगे।

Apple Mac Mini

एप्पल Mac Mini के 256GB वरिएन्त को 64,900 रुपए की कीमत में पेश किया है जबकि 512GB मॉडल 84,900 रुपए की कीमत में आता है।

Apple Mac Book Pro

नए Apple 13-inch MacBook Pro की कीमत 1,22,900 रुपए 256GB स्टोरेज के लिए तथा 1,42,900 रुपए 512GB स्टोरेज के लिए तय की गयी है।

आप ऊपर बताये तीनो प्रोडक्ट्स को आज से ही आर्डर कर सकते है और इनकी शिपिंग अगले हफ्ते से शुरू हो जाएगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version