दोनों स्मार्टफोनों में आपको गिलास बैक मिलता है। दोनों में ही मैट फिनिश है और उँगलियों के निशान नहीं बनते। हालांकि OnePlus का फ़ोन वज़न  में थोड़ा हल्का ज़रूर है, लेकिन 11T Pro की बैटरी भी इससे थोड़ी बड़ी है, जिसकी वजह से यहां वज़न बढ़ता है। 9RT में सिल्वर और ब्लैक रंग उपलब्ध है, जबकि 11T Pro तीन शानदार रंगों में सामने आया है।

डिज़ाइन 

OnePlus 9RT में 6.62 इंच की डिस्प्ले है, जो 1300 निट्स ब्राइटनेस के साथ आती है, जबकि 11T Pro में 800 निट्स तक की ब्राइटनेस  मिलती है। दोनों फोनों में 120Hz AMOLED डिस्प्ले, फुल एचडी+ रेज़ॉल्यूशन के साथ दी गयी है और दोनों पर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास की सुरक्षा भी है।

डिस्प्ले

कैमरा 

OnePlus 9RT में 50MP मुख्य कैमरा, 16MP अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो सेंसर है। इसमें आप 4K@30fps  शूट कर सकते हैं। वहीँ 11T Pro में 108MP मेन, 8MP अल्ट्रा वाइड और 5MP टेलीमैक्रो लेंस है। इसमें आप 8K@30fps पर शूट कर सकते हैं। इसमें एंड-टू-एंड HDR10+ सपोर्ट भी है।

बैटरी 

 OnePlus 9RT में 4500mAh की बैटरी  है,और Xiaomi 11T Pro में 5000mAh की बैटरी है। 9RT के साथ बॉक्स में आपको 65W का  चार्जर मिलता है, जो इसे 29 मिनटों में चार्ज करता है। वहीँ Xiaomi आपको इस फ़ोन के साथ बॉक्स में 120W का चार्जर दे रही है, जिससे से मात्र 17 मिनटों में चार्ज होता है।

दोनों स्मार्टफोनों में बहुत हद तक एक जैसे फ़ीचर हैं लेकिन Xiaomi 11T Pro में ज़्यादा बेहतर फ़ास्ट चार्जिंग है और कीमत OnePlus 9RT