ये वीकेंड होगा धमाकेदार, 3 जून को रिलीज़ हो रही हैं ये फिल्में और वेब-सीरीज़ 

आश्रम - सीज़न 3 

बॉबी देओल के बदनाम आश्रम के दर्शन फिर से इस वीकेंड पर खुलने वाले हैं। इस सीजन का इंतज़ार काफी समय से हो रहा है। आश्रम का तीसरा सीज़न 3 जून को MX Player पर रिलीज़ होगा। 

अगर अक्षय कुमार को पृथ्वीराज चौहान के रूप में देखना है, तो ये फिल्म भी 3 जून को बड़े परदे पर रिलीज़ हो रही है। इसमें मानुषी चिल्लर और संजय दत्त भी नज़र आएंगे। 

पृथ्वीराज चौहान 

9 Hours 

9 hours Disney + Hotstar पर 3 जून को रिलीज़ होगी। इस वेब-सीरीज़ में 3 लोगों को जेल से भागकर 3 बैंक लूटने हैं और अपने अगले रोल कॉल तक जेल में चुपचाप वापस भी आना है। ये 9 घंटे की कहानी काफी थ्रिलिंग है। 

BraveHeart एक वेब-सीरीज़ है, जिसमें 5 एपिसोड है, सबमें भारतीय सैनिकों की अलग कहानी है, जिसमें आपको काफी भावनाएं नज़र आएँगी। इस वेब-सीरीज़ में कई दिग्गज कलाकार आपको नज़र आएंगे। ये 3 जून को डाइस मीडिया पर रिलीज़ होगी।  

BraveHeart  

मेजर

मेजर फिल्म देश के लिए जान देने वाले मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की कहानी है, जो 26/11  के अटैक के हीरो थे। फिल्म में संदीप का किरदार अदिवि सेष निभा रहे हैं और ये सत्य घटनाओं पर आधारित है, जो 3 जून को बड़े पर्दे पर आ रही है। 

KGF चैप्टर 2 भी 3 जून को Amazon Prime Video पर आएगी। अब तक ये प्राइम वीडियो पर रेंट पर उपलब्ध थी, लेकिन इस हफ्ते से ये सभी भाषाओं में Amazon Prime Video सभी प्राइम मेम्बरों के लिए मुफ्त उपलब्ध होगी।  

KGF चैप्टर  2 

Jungle Cry (जंगल क्राय)

Jungle Cry में अभय देओल नज़र आएंगे। इस वेब-सीरीज़ में आपको वेस्टर्न टच भी मिलेगा। ये एक कोच की कहानी है, जो स्लम के बच्चों को रग्बी की टीम के रूप में तैयार करता है। इसे 3 जून से Lionsgate Play पर देख सकते हैं . 

अगर इंटरसेप्टर (Interceptor) हॉलीवुड फिल्म है, जो 3 जून को Netflix पर रिलीज़ होगी। इसमें आपको एक आर्मी कप्तान की एक्शन और थ्रिल से भरपूर कहानी दिखेगी। 

Interceptor