भारत में 50 मेगापिक्सल AF ड्यूल सेल्फी कैमरा के साथ आने वाले पहले मिड-रेंज स्मार्टफोन  

Vivo V23 व V23 Pro

V23 व V23 Pro में पीछे फ्लोराइट एजी (Fluorite AG glass) ग्लास लगा है, जो रौशनी में आते ही अपना रंग बदलने लगता है और इस तरह के पैनल के साथ आने वाले ये भारत में पहले स्मार्टफोन हैं।

V23 सीरीज़ का  डिज़ाइन 

कैमरा 

दोनों फोनों में 50MP + 8MP के ड्यूल सेल्फी कैमरा हैं। V23 Pro में मुख्य कैमरा 108MP का और V23 में 64MP का है, जिनके साथ बाकी 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो सेंसर दिए गए हैं। 

 दोनों स्मार्टफोन फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट, 44W फ़ास्ट चार्जिंग, MediaTek के चिपसेटों और दो स्टोरेज विकल्पों के साथ लॉन्च हुए हैं।

Vivo V23 और V23 Pro Flipkart एक्सक्लूसिव होंगे। इन स्मार्टफोनों में कई पावरफुल फ़ीचर हैं, जिनके बारे में विस्तार से जानने के लिए नीचे  क्लिक करें