सितम्बर 2022 भी स्मार्टफोन लॉन्च को लेकर काफी दिलचस्प होने वाला है, इसमें iPhone 14 से लेकर Poco M5 तक हर तरह के फ़ोन दस्तक देंगे। आइये जानते सितम्बर में लॉन्च होने वाले फोनों के नाम। 

iPhone 14 सीरीज़ के दो प्रीमियम स्मार्टफोन iPhone 14 Pro व 14 Pro Max में लेटेस्ट A16 Bionic चिपसेट, 120Hz रिफ्रेश रेट, LTPO पैनल और बेहतर रियर कैमरे आएंगे। 

iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max

iPhone 14 और 14 Max, में A15 Bionic चिपसेट और 60Hz रेटिना डिस्प्ले मिलेगी। इसमें 14 Max में 6.7 इंच की डिस्प्ले होगी।  

iPhone 14 और 14 Max

मोटोरोला भारत में 8 सितम्बर को नयी सीरीज़ लॉन्च करेगा। इसके प्रीमियम फ़ोन Edge 30 Ultra में 200MP कैमरा, Snapdragon 8+ Gen 1, 144Hz डिस्प्ले जैसे फ़ीचर हैं। 

Moto Edge 30 Ultra

Motorola Edge 30 सीरीज़ में Edge 30 Fusion, और Edge 30 Lite भी लॉन्च होंगे। Edge 30 Fusion में Snapdragon 888+ और Edge 30 Lite में Snapdragon 695 चिपसेट होगा। 

Motorola Edge 30 Fusion

Poco M5 4G भी इसी महीने MediaTek Helio G99 चिपसेट, 90Hz डिस्प्ले, और 33W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। 

Poco M5 4G

इस बार AskMadhav सेशन में सीईओ माधव सेठ ने भी Realme GT Neo 3T को सितम्बर 2022 में भारत में लॉन्च करने की घोषणा की है।

Realme GT Neo 3T

Xiaomi 12 Lite भी सितंबर २०२२ में ही आ सकता है। इसमें Snapdragon 778G चिपसेट, 120Hz AMOLED स्क्रीन, 108MP प्राइमरी कैमरा, और 67W चार्जिंग जैसे फ़ीचर मिलने के आसार हैं।

Realme GT Neo 3T