जो जुलाई 2022 में आएंगे
जून के महीने में जितनी उम्मीद थी, उतने फ़ोन सामने नहीं आये, लेकिन जुलाई में लगभग सभी बड़ी कंपनियां अपने नए फोनों के साथ भारत में दस्तक देने को तैयार हैं।
ये स्मार्टफोन भी जुलाई 2022 में ही लॉन्च होगा और इसकी पुष्टि अब कंपनी भी कर चुकी है। OnePlus के इस स्मार्टफोन में नया Dimensity 1300 चिपसेट आएगा। इसकी कीमत भी वही 30,000 तक ही होगी।
भारत में ये फ़ोन 12 जुलाई को लॉन्च होगा और इसकी इस समय काफी हाइप है। हाल ही में इस फोन के रियर पैनल पर लगी LED स्ट्रिप्स की वीडियो ने लोगों के उत्साह को और बढ़ा दिया है।
Oppo Reno 8 सीरीज़ 18 जुलाई को भारत में लॉन्च होगी। इसमें 80W फ़ास्ट चार्जिंग, 90Hz (बेस मॉडल) और 120Hz AMOLED डिस्प्ले, ट्रिपल रियर कैमरे और 4500mAh की बैटरी जैसे फ़ीचर मौजूद हैं।
मोटोरोला 4 जुलाई 2022 को भारत में Moto G42 को लॉन्च करने वाली है। ये बजट रेंज में आएगा और इसमें AMOLED डिस्प्ले, Snapdragon 680 और 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा जैसे फ़ीचर शामिल हो सकते हैं।
Realme GT Neo 3T अगले महीने भारत में लॉन्च होगा। ये फ़ोन चीन में लॉन्च हो चुका है और इसमें Snapdragon 870 चिपसेट मौजूद है। इसकी कीमत 30,000 से 35,000 रूपए के बीच होगी।
6
जुलाई के ही महीने में Redmi K50i 5G के भी दर्शन हो सकते हैं। ये फ़ोन चीन में लॉन्च हो चुके Redmi Note 11T Pro का रीब्रैंडेड वर्ज़न होगा, जिसमें MediaTek 8100 प्रोसेसर आएगा।
Xiaomi 4 जुलाई 2022 को Xiaomi 12S सीरीज़ में तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। इन स्मार्टफोनों में Xiaomi 12S, Xiaomi 12S Pro और 12S Ultra शामिल होंगे।
ये स्मार्टफोन 150W फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आएगा और इसमें Qualcomm का लेटेस्ट फ्लैगशिप चिपसेट Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट मौजूद होगा।
Google Pixel 6a को लेकर भी अफवाहें हैं कि ये स्मार्टफोन 40,000 की रेंज में जुलाई 2022 में लॉन्च होगा। Pixel 6a स्मार्टफोन में 12MP के दो कैमरे रियर पैनल पर मौजूद हैं।