पूजा चौधरी 

अपने स्मार्टफोन की परफॉरमेंस को तेज़ करने के लिए ये टिप्स आएंगे आपके काफी काम 

होम स्क्रीन पर ऐप्स के शॉर्टकट, लाइव वॉलपेपर, ढेरों विजेट, उसके परफॉरमेंस को धीमा कर देते हैं। इसीलिए होमस्क्रीन को कम से कम भरें। 

जितना हो सके होमस्क्रीन खाली या साफ़ रखें 

आप सेटिंग्स>ऐप>स्टोरेज में जाकर 'Clear Cache" का विकल्प दबाकर, समय-समय पर इसे क्लियर करते हैं। इससे डिवाइस की परफॉरमेंस बढ़ जाती हैं। 

कैश डाटा क्लियर करें 

अगर आप फ़ोन में "Data Saver" को ऑन रखेंगे, तो बैकग्राउंड में जो ऐप चलती हैं, वो नहीं चलेंगी और फ़ोन की स्पीड को बढ़ने में इससे मदद मिलेगी। 

डाटा सावेर को ऑन करें 

हम अक्सर कोई भी ऐप इस्तेमाल के बाद सीधे होम बटन दबा देते हैं, या स्वाइप कर देते हैं और वो बैकग्राउंड में चलती रहती है, जिससे फ़ोन की परफॉरमेंस पर असर पड़ता है। 

इस्तेमाल के बाद ऐप पूरी तरह बंद करें 

Google Photos या अन्य ऐप, जब ऑटो सिंक की परमिशन मांगते हैं, तो इसे ना दें। या फिर सेटिंग्स में जाकर Disable कर दें। 

ऐप्स में ऑटो-सिंक का ऑप्शन डिसेबल रखें 

अपने फ़ोन को वायरस या धीमी परफॉरमेंस से बचाने के लिए ज़रूरी है कि प्ले स्टोर से ही ऐप डाउनलोड करें। ऐसे ही कहीं से भी ऐप फ़ोन में ना डालें। 

ऐप्स कहीं से भी डाउनलोड ना करें 

स्मार्टफोन कंपनियों द्वारा समय-समय पर सॉफ्टवेयर और सिक्योरिटी अपडेट आते हैं, उन्हें इनस्टॉल करते रहे। 

अपडेट करते रहे 

अगर आपका फ़ोन हैंग हो रहा है, या परफॉरमेंस ज़्यादा धीमी है और कुछ काम नहीं कर रहा, तो आखिरी विकल्प है कि आप सेटिंग्स में जाकर फ़ोन को फैक्ट्री रिसेट करें और दोबारा से सेटअप करें। 

फैक्ट्री रिसेट भी है एक विकल्प