गर्मियों में AC की ठंडक ही राहत देती है। लेकिन हम लोग कई छोटी-छोटी गलतियां करते हैं, जिनसे AC कूलिंग कम होती है। अगर आपकी भी यही समस्या है तो इन टिप्स के साथ ये कूलिंग पक्का बढ़ जाएगी। 

अब AC भी मॉडर्न हैं, जिनमें आपको कई मोड मिलते हैं। इनमें आप Cool Mode को चुनें, जिस पर कूलिंग ज़्यादा होगी। 

हम AC ऑन रखकर भी कमरे का दरवाज़ा बार-बार खोलते -बंद करते रहते हैं। या कई बार खिड़की खुली रह जाती है। ये गलतियाँ ना करें, इससे कूलिंग प्रभाव पड़ता है। कोशिश करें कि दरवाज़ा भी कम-से-कम खुले, जिससे ठंडी हवा अंदर ही रहे। 

अगर आपका कमरे में सीधी सूरज की रौशनी आती  है,  तो भी AC को कमरा ठंडा करने में परेशानी होती है। तो ख़ास ख्याल रखें, कि अपनी खिड़कियों पर पर्दा लगाएं और डार्क रंग में हों, तो और बेहतर। 

ध्यान रखें कि अगर आपके पास स्प्लिट AC है, तो इंडोर पार्ट को कभी भी कमरे के दरवाज़े की तरफ या उसके ऊपर ना लगाएं, वरना दरवाज़े के पास होने के कारण ठंडी हवा कमरे से ज़्यादा लीक होगी (बाहर जाएगी) 

लोगों की संख्या भी AC की कूलिंग पर असर डालती है। कमरे में जितने ज़्यादा लोग बढ़ेंगे, AC कमरे को ठंडा करने में उतना ज़्यादा समय लेगा। 

AC की कूलिंग अगर सही चाहिए, तो कमरे के साइज के अनुसार AC चुनना ज़रूरी है। अगर आप बड़े कमरे में 1 टन का AC लगा लें, तो कूलिंग कम होगी। 

AC की कूलिंग बेहतर करने के लिए ये ज़रूरी है कि AC फ़िल्टरों को हर 15 दिनों में एक बार साफ़ किया जाये। जितने ये साफ़ होंगे, हवा का बहाव उतना बेहतर होगा। 

स्प्लिट AC में जिस पार्ट को बाहर रखा जाता है, उस पर सूरज की रौशनी नहीं आनी चाहिए, वरना AC को कूलिंग करने में परेशानी आती है। साथ ही उसके सामने कोई बड़ा सामान भी रखा हो, एयरफ्लो पर असर आता है, इसीलिए उसके आस-पास कोई सामान न रखें तो बेहतर है। 

और एक आखिरी मगर सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि स्प्लिट AC हो या window AC, समय पर मेंटेनेंस या सर्विस ज़रूर करवाते रहें। इससे AC की लाइफ भी बढ़ती है और कूलिंग भी अच्छी रहती है।