इस सुपर ऐप में Tata Group की सभी डिजिटल सेवाएं जैसे Westside से कपड़े, 1mg से दवाइयां, BigBasket से ग्रोसरी, भी इसी ऐप से खरीद सकते हैं।
Tata Neu से शॉपिंग या पेमेंट करने पर आपको रिवॉर्ड पॉइंट्स भी मिलेंगे, जो Neu Points के रूप में दिए जायेंगे। एक Neu Point, 1 भारतीय रूपए के बराबर है, जिसे आप बाद में रिडीम कर सकते हैं।
फिलहाल ये एप्लीकेशन Tata के कर्मचारियों के लिए ही उपलब्ध है, लेकिन जल्दी ही ये सबके लिए उपलब्ध होगी और भारत में ये Amazon, Flipkart और Jio जैसी ऐप्स से टक्कर लेगी।