किंग खान की फिल्म
Pathaan
की OTT रिलीज़ डेट आ गयी है। थिएटर रिलीज़ से पहले ही इसके OTT राइट पाने वाले प्लैटफॉर्म ने इसके OTT रिलीज़ की घोषणा भी कर दी है।
फिल्म को CBFC से थिएटर रिलीज़ के लिए हरी झंडी मिल गयी है। दिल्ली हाई कोर्ट ने इसमें कुछ बदलावों के आदेश देते हुए OTT रिलीज़ की भी अनुमति दे दी है। ।
फिल्म
Pathaan
थिएटर पर 25 जनवरी 2023 को रिलीज़ होगी। अभी तक इसका ट्रेलर और दो गाने सामने आये हैं, जो लोगों को काफी पसंद भी आये।
इसके OTT राइट्स Amazon Prime Video ने लिए हैं और घोषणा भी की है कि फिल्म को आप Prime Videos पर 25 अप्रैल 2023 से देख सकते हैं।
दिल्ली हाई कोर्ट ने यश राज फिल्म्स को इसके हिंदी सबटाइटल, ऑडियो डिस्क्रिप्शन और कैप्शन डालने को कहा है, जिसे बाद ही इसे OTT पर रिलीज़ किया जायेगा।