Galaxy S23 का इंतज़ार खत्म हुआ। भारत में ये Snapdragon 8 Gen2 के साथ आया है। लेकिन इसे सीधी टक्कर देने के लिए OnePlus 11 भी इसी चिपसेट के साथ बाज़ार में आ रहा है। 

OnePlus 11 Vs Samsung Galaxy S23 

डिस्प्ले 

Samsung Galaxy S23 में 6.1-इंच की फुल एचडी+ 2X AMOLED डिस्प्ले है। वहीँ OnePlus 11 में 6.7-इंच की QHD+ AMOLED डिस्प्ले है। दोनों फोनों में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट मौजूद है। 

डिस्प्ले 

Galaxy S23 में 1750 निट्स ब्राइटनेस मिलेगी वहीँ OnePlus 11 में 1300 निट्स तक की ब्राइटनेस है। लेकिन इस स्मार्टफोन में LTPO 3,0 पैनल का इस्तेमाल किया गया है, जो कि S23 में नहीं है। 

चिपसेट 

OnePlus 11 और Galaxy S23 दोनों को ही भारत में आप अगले सप्ताह से लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट के साथ खरीद पाएंगे। इनमें LPDDR5x रैम और UFS 4.0 स्टोरेज  मिलेगी। 

कैमरा

OneSamsung Galaxy S23 - – 50MP प्राइमरी सेंसर, 12MP 120° अल्ट्रा वाइड लेंस, और  10MP टेलीफ़ोटो लेंस।  OnePlus 11 -  50MP IMX890 सेंसर, 48MP अल्ट्रा-वाइड IMX581 सेंसर, 32MP टेलीफ़ोटों लेंस ।  

फ्रंट कैमरा 

OnePlus 11 में फ्रंट कैमरा 16MP का है। जबकि S23 में 12MP का सेल्फी सेंसर मौजूद है। इसमें आपको फ्रंट में भी ड्यूल पिक्सल टेक्नोलॉजी मिलेगी। 

बैटरी 

बैटरी में हर तरह से  OnePlus 11 बेहतर है, इसमें 5000mAh की बैटरी और 100W फ़ास्ट चार्जिंग है। जबकि S23 में 3900mAh की बैटरी मातरत 25W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ मिलेगी। 

कीमतें 

OnePlus 11 के 16+256GB वर्ज़न की कीमत 61,999 रूपए बतायी जा रही है। आसार हैं कि शुरूआती कीमत 50,000 रूपए तक हो। 

Galaxy S23 8+128GB - 74,999  8+256GB - 79,999