Samsung ने अपने Galaxy S सीरीज़ के सबसे महंगे और प्रीमियम स्मार्टफोन S22 Ultra को एक नए और Note जैसे डिज़ाइन के साथ पेश किया है। ये एक रेक्टेंगुलर स्लैब के जैसा है और कैमरा का डिज़ाइन भी काफी अलग और नया है।
Galaxy S22 Ultra को चार रंगों काला (Phantom Black), सफ़ेद (Phantom White, हरा (Green) और बरगंडी (Burgundy) में पेश किया गया है। सभी रंग बेहद सुन्दर है।
Galaxy S22 Ultra में S-Pen है। इसके साथ कंपनी बिल्ट-इन स्टाइलस लेकर आयी है, जिससे इसे सही मायने में Note 20 Ultra का सक्सेसर माना जा सकता है।
Samsung Galaxy S22 Ultra में 6.8 इंच की QHD+ डायनामिक AMOLED डिस्प्ले है और साथ में 120Hz रिफ्रेश रेट और 1750 निट्स ब्राइटनेस मिलती है।
S22 Ultra एक बेहद अच्छा स्मार्टफोन है, जो भारत में Qualcomm Snapdragon Get 1 चिपसेट के साथ आएग।
Samsung Galaxy S22 Ultra में इस बार एडवांस्ड कैमरे हैं। Samsung के इस फ़ोन में 108MP का मुख्य कैमरा, primarysensor, 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और दो 10-10 MP के अन्य कैमरे हैं। फ़ोन में 40MP का सेल्फी कैमरा भी शामिल है।
Samsung Galaxy S22 Ultra में स्टीरियो स्पीकर हैं, जो डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ दिए हैं। फ़ोन में 5000mAh की बैटरी है और ये 45W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। इसके अलावा पानी और धूल से सुरक्षा के लिए IP68 रेटिंग भी यहां मिलेगी।