Samsung Galaxy A73 रिव्यु

बॉक्स में आपको नीचे लिखी चीज़ें मिलती हैं। – Galaxy A73 फ़ोन – USB टाइप-सी टू टाइप-सी केबल – सिम इजेक्टर टूल – क्विक गाइड व अन्य पेपर

अनबॉक्सिंग

Samsung Galaxy A73 का डिज़ाइन काफी प्यारा है। फ़ोन का हल्का नीला (Awesome Mint) रंग का वैरिएंट हमें मिला है। फ़ोन की पॉलीकार्बोनेट यानि प्लास्टिक की है, लेकिन देखने में ये काफी प्रीमियम  देता है

डिज़ाइन 

स्क्रीन पर अच्छे रंग और काफी डिटेल नज़र आते हैं, डिस्प्ले काफी स्मूथ है।  6.7 इंच FHD+ 120Hz AMOLED डिस्प्ले  800 निट्स ब्राइटनेस, HDR सपोर्ट 

डिस्प्ले

- 108MP का प्राइमरी सेंसर - 12MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस  - 5MP का डेप्थ सेंसर  - 5MP का मैक्रो सेंसर

कैमरा  रिव्यु 

प्राइमरी कैमरा की तस्वीरों में रंग प्राकृतिक ही रहते हैं, जो हमें काफी पसंद आया और ये काफी शार्प भी हैं। रात के समय में ये अच्छी तस्वीरें लेता है, हालाँकि दिन के मुकाबले थोड़ी-सी डिटेलिंग कम होती है। 

कैमरा  रिव्यु 

कैमरा सैंपल 2 

कैमरा सैंपल 1 

A73 में Snapdragon 778G चिपसेट है, जिसकी परफॉरमेंस अच्छी है, रोज़मर्रा के काम काफी स्मूथ और आसानी से हो जाते हैं। हालांकि ये गेमिंग फ़ोन नहीं है, लेकिन हलकी फुल्की गेमिंग की जा सकती है।

परफॉरमेंस  

Galaxy A73 5G में 5000mAh की बैटरी है, जिसका बैकअप कमाल का है। आप मॉडरेट यूज़र हैं तो ये 1.5 दिन से ज़्यादा चल सकती है।25W चार्जिंग के साथ 2 घंटे से ज़्यादा में फुल चार्ज होता है।

बैटरी  

– प्रीमियम डिज़ाइन – बेहतरीन डिस्प्ले – अच्छी परफॉरमेंस – पावरफुल और लम्बी चलने वाली बैटरी

खूबियाँ  - खामियाँ

– लो-लाइट में एवरेज कैमरा परफॉरमेंस – चिपसेट पुराना है – चार्जर बॉक्स में नहीं है – केवल 25W चार्जिंग

खामियाँ

खूबियाँ