Narzo 50 Pro 5G स्मार्टफोन खरीदने पर आपको बॉक्स में स्मार्टफोन के साथ एक TPU केस 33W का चार्जर और एक USB-A टू USB-C केबल मिलेगी।
"
"
Realme Narzo 50 Pro पॉलीकार्बोनेट बॉडी के साथ आएगा। सामने 6.7 इंच डिस्प्ले और पीछे ट्रिपल रियर कैमरा और Narzo की ब्रैंडिंग है।
Realme Narzo 50 Pro 5G में रियर पैनल पर 48MP का मुख्य कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड और एक 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल है।
"
"
इस स्मार्टफोन में बॉटम एज पर ऑडियो जैक भी है, जो कई फोनों में अब नहीं मिलेगा।
Realme Narzo 50 Pro 5G में 6.58-इंच की फुल एचडी+ AMOLED स्क्रीन 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलती है। इसमें 1000 निट्स की ब्राइटनेस और 360Hz टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट भी है .
"
"
फ्रंट पर पंच-होल कटआउट में 16MP का सेल्फी कैमरा फिट किया गया है।
Narzo 50 Pro की सेल 26 मई से Amazon.in, realme.com, पर शुरू होगी।6/128GB – 21,999 रूपए8/128GB – 23,999 रूपए