Realme GT Neo 3, ब्रांड का सबसे तेज़ चार्जिंग के साथ आने वाला स्मार्टफोन है, जिसकी सभी फ़ीचर लॉन्च से पहले लीक हो गए।
डिस्प्ले
Realme GT Neo 3 में 6.7-इंच की फुल एचडी+ 10-बिट AMOLED डिस्प्ले आ सकती है। इसमें HDR10+ और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट भी मिलेगा।
चिपसेट
ये TENAA पर देखा गया था, जहां से पुष्टि हुई कि Realme GT Neo 3 में MediaTek Dimensity 8100 5nm चिपसेट और ARM G610 MC 6 GPU होगा।
कैमरा
Realme GT Neo 3 में 50MP (Sony IMX766 सेंसर), 8MP, 2MP के ट्रिपल रियर कैमरा आ सकते हैं।सेल्फी के लिए इसमें 16MP का सेंसर मिल सकता है।
बैटरी
GT Neo 3 में 4500mAh की बैटरी मिलने के आसार हैं। साथ ही कंपनी कन्फर्म कर चुकी है कि इसमें 150W फ़ास्ट चार्जिंग आएगी, जिसके साथ ये मात्र 5 मिनटों में 50% चार्ज हो सकती है।
कयास लगाए जा रहे हैं कि Realme GT Neo 3 में Android 12 के साथ realme UI 3.0 स्किन होगी। इसमें 12GB तक की RAM और 256GB तक की स्टोरेज आ सकती है।