Realme GT 2 Pro सबसे सस्ता फ्लैगशिप फ़ोन है, जो Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट के साथ अभी भारत में आया है। इसी चिपसेट के साथ भारत में iQOO 9 Pro पहले ही मौजूद है, जो इसे कड़ी टक्कर देगा।
Realme GT 2 Pro में 1400nits ब्राइटनेस और iQOO 9 Pro में 1500nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है।
GT 2 Pro और iQOO 9 Pro में 6.7-इंच की 2K LTPO AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ दी गयी है।
दोनों स्मार्टफोनों में Snapdragon 8 Gen1 चिपसेट के साथ Adreno 730 GPU, LPDDR5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज मिलेगी।
Realme GT 2 Pro में 50MP+50MP+2MP के ट्रिपल रियर कैमरा हैं और इससे 8K तक वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। वहीँ iQOO 9 Pro में सिर्फ 4K में रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।
iQOO 9 Pro में 50MP+16MP+50MP ट्रिपल रियर सेंसर हैं। इसमें 16MP का सेल्फी कैमरा है, जबकि GT 2 Pro में 32MP का फ्रंट कैमरा है।
Realme GT 2 Pro में 5000mAh बैटरी के साथ 65W फ़ास्ट चार्जिंग मिलती है। लेकिन iQOO 9 Pro में 120W फ़ास्ट चार्जिंग है और बैटरी 4700mAh की है।
दोनों स्मार्टफोनों में Android 12 है। Realme GT 2 Pro में एंड्राइड पर realme UI 3.0 स्किन है और iQOO में Funtouch OS 12 है।
8GB+128GB – ₹49,999 8GB+256GB – ₹57,999
8GB+256GB – ₹64,990 12GB+256GB – ₹69,499