Realme GT 2 Pro

रिव्यु 

अनबॉक्सिंग  

 Realme GT 2 Pro के साथ आपको बॉक्स में  चीज़ें मिलती हैं-

– Realme GT 2 Pro स्मार्टफोन  – USB-A टू  USB-C केबल  – 65W का चार्जर  – फ़ोन के लिए ग्रे  सिलिकॉन केस  – क्विक गाइड व अन्य कागज़ात  – SIM इजेक्टर टूल 

Realme GT 2 Pro में टेक्सचरड रियर पैनल है, जो पेपर की फील देता है। ये बहुत  सुन्दर है। हालांकि इसके सफ़ेद रंग को दागों से बचाना एक मेहनत का काम है,  लेकिन इसके लिए आप बॉक्स में आये कवर का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो कि काफी अच्छा है।

डिज़ाइन 

- पॉलीकार्बोनेट और गिलास का डिज़ाइन  - पेपर से प्रेरित ईको-फ्रेंडली डिज़ाइन - गोरिल्ला विक्टस प्रोटेक्शन

डिस्प्ले  

Realme ने यहां काफी बेहतर काम किया है। इस रेंज में GT 2 Pro में आपको सबसे बेहतरीन डिस्प्ले मिलती है। 

– 120Hz LTPO AMOLED डिस्प्ले – 1000Hz टच सैंपलिंग रेट 

कैमरा  

रिव्यु 

– ट्रिपल रियर कैमरा  – 32MP सेल्फी कैमरा  – 8K वीडियो सपोर्ट 

कैमरा सैंपल 1 

इसका प्राइमरी कैमरा दिन की अच्छी रौशनी में काफी अच्छी डिटेल के साथ तस्वीरें क्लिक करता है, जिनकी तुलना आप फ्लैगशिप फोनों के कैमरों से कर सकते हैं। इन तस्वीरों में अच्छी डायनामिक रेंज, प्राकृतिक रंग और शार्पनेस नज़र आती है। 

कैमरा सैंपल 2 

कैमरा सैंपल 3 

परफॉरमेंस 

Realme GT 2 Pro की परफॉरमेंस काफी अच्छी है। इस रेंज में भी ये फ़ोन OnePlus 10 Pro जैसे फोनों को काफी अच्छी टक्कर दे रहा है और उसी चिपसेट के साथ इनसे बेहतर परफॉरमेंस देने में सक्षम है। 

- पावरफुल Snapdragon 8 Gen 1 - UFS 3.1 स्टोरेज और LPDDR5X रैम 

सॉफ्टवेयर 

Realme GT 2 Pro में Realme UI 3.0 के साथ हमारा अनुभव ठीक ही रहा।  हालांकि इस कीमत पर उपयोगकर्ताओं को ब्लोटवेयर नहीं मिलना चाहिए। हालांकि फ़ोन में पहले से मौजूद इन ऐप्स को आसानी से आप हटा सकते हैं। 

- Android 12 पर Realme UI 3.0 स्किन  - ब्लोटवेयर हटा सकते हैं  - 3 साल का सॉफ्टवेयर अपडेट का वादा 

बैटरी 

Realme इस फ़ोन में 5,000mAh  की बैटरी दे रहा है, जो काफी अच्छी बैटरी लाइफ देती है। हमारे अनुभव के दौरान ये एक दिन से ज़्यादा ही चली है। 

5000mAh बैटरी  65W सुपर डार्ट चार्ज 

क्यों खरीदें:

क्यों ना खरीदें:

– बेहतरीन परफॉरमेंस  – स्क्रीन अच्छी है  – अच्छे कैमरा सेटअप - लम्बी बैटरी लाइफ  – अच्छी फ़ास्ट चार्जिंग 

– IP रेटिंग नहीं  - वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट नहीं  – टेलीफ़ोटो लेंस नहीं है 

क्या आपको Realme GT 2 Pro खरीदना चाहिए ?

अगर आप 50,000  फ़ोन ढूंढ रहे हैं, तो इससे बेहतर विकल्प मिलना मुश्किल है।