120Hz टच सैंपलिंग रेट, 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरे के साथ भी मात्र ₹8,999 में Realme ने लॉन्च किया ये स्मार्टफोन
Realme ने आज एंट्री-लेवल स्मार्टफोन Realme C33 को भारत में लॉन्च किया है। इसका डिज़ाइन काफी ख़ास है, जिसे कंपनी ने बॉउंडलेस सी डिज़ाइन का नाम दिया है।
Realme C33 में 6.58-इंच की HD+ डिस्प्ले, 120Hz टच सैंपलिंग रेट और 400 निट्स ब्राइटनेस के साथ मौजूद है। फ़ोन में एज फ्लैट हैं और इसकी मोटाई 8.3mm है।
Realme C33 में मात्र 8,999 रूपए में 50MP का रियर कैमरा मिलता है। फ़ोन में फ्रंट पर भी 5MP का सेंसर है।
Realme C33 में भी 5000mAh की बैटरी मौजूद है। इसमें Ultra saving mode के साथ भी आप 1.5 घंटे तक कॉलिंग कर सकते हैं।
Realme C33 कीमतें -
- 3+32GB - 8,999 रूपए
- 4+64GB - 9,999 रूपए
इसकी सेल 12 सितम्बर से शुरू होगी।