Realme 9 Pro+ में 50MP का Sony IMX766 सेंसर मिलता है, जबकि OnePlus Nord CE 2 64MP प्राइमरी रियर कैमरा के साथ आएगा। इसके अलावा दोनों में 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एक 2MP का सेंसर मौजूद है।
Realme 9 Pro+ और Nord CE 2 5G, दोनों में डिस्प्ले पर बायीं तरफ 16MP का सेल्फी कैमरा ,Sony IMX471 सेंसर के साथ दिया गया है।
Realme 9 Pro+ में 60W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। जबकि OnePlus Nord CE 2 5G को 65W चार्ज फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च किया है। हालांकि बैटरी दोनों स्मार्टफोनों में 4500mAh की है।
Realme 9 Pro+, Android 12 और Nord CE 2 Android 11 के साथ आता है। Realme के फ़ोन में लेटेस्ट realmeUI 3.0 है और OnePlus का फ़ोन OxygenOS 11 के साथ आया है।
Realme 9 Pro+ की कीमतें 24,999 रूपए से और Nord CE 2 का 23,999 से शुरू होती हैं। दोनों का बेस मॉडल 6GB+128GB है।