Poco F4 5G  Vs  iQOO Neo 6 5G

Poco F4 5G Vs iQOO Neo 6 5G: कौन-सा  Snapdragon 870 स्मार्टफोन आपके लिए बेहतर है ?

Poco F4 5G में 6.67 इंच और Neo 6 में 6.62 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले है। रोज़ाना इस्तेमाल के अनुसार iQOO Neo 6 का साइज़ ज़्यादा बेहतर है, जो न छोटा है ना बड़ा।  

   डिस्प्ले 

Poco F4 5G और iQOO Neo 6 5G दोनों में 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ सपोर्ट और 1300 निट्स ब्राइटनेस े मिलती है। 

   रिफ्रेश रेट 

Poco F4 5G और iQOO Neo 6 5G दोनों मिड-रेंज फोनों में ओक्टा कोर Snapdragon 870 7nm चिपसेट मौजूद है। 

   प्रोसेसर 

दोनों फोनों में ट्रिपल रियर कैमरे हैं, जिसमें 64MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो सेंसर है। लेकिन इस्तेमाल करने पर Neo 6 का रियर कैमरा ज़्यादा बेहतर लगता है।  

   कैमरा 

Poco F4 में 20MP का सेल्फी सेंसर और iQOO Neo 6 में 16MP का  सेल्फी कैमरा मौजूद हैं। हालांकि दोनों की परफॉरमेंस में कोई ख़ास अंतर् नहीं दिखता।   

   फ्रंट कैमरा 

Poco F4 5G में 4500mAh की बैटरी 67W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आती है। लेकिन iQOO Neo 6 बैटरी के मामले में 4700mAh बैटरी व 80W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आती है। 

   बैटरी 

iQOO Neo 6 

Poco F4 5G

8+128 - ₹29,999  12+256 - ₹33,999

6+128 - ₹27,999 8+128 - ₹29,999 12 +256 - ₹33,999