कोविड के दो सालों के बाद, 28 मार्च 2022 को 94th अकादमी अवार्ड्स का आयोजन किया गया । तो आइये आपको बताते हैं कि आखिर इस साल किसे मिले हैं ऑस्कर (Oscar) अवार्ड्स और इन फिल्मों को आप कहाँ देख सकते हैं।
'सर्वश्रेष्ठ फिल्म (बेस्ट पिक्चर) का अवार्ड 'CODA' ने जीता है, जिसे भारत में आप Apple TV+ पर देख सकते हैं।
Jessica Chastain(जेसिका चैस्टेन) ने 'The Eyes of Tammy Faye' फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का ऑस्कर पाया है। इनकी ये फिल्म Disney+Hotstar पर उपलब्ध है।
Will Smith (विल स्मिथ) को King Richard फिल्म के लिए मिला सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवार्ड। ये फिल्म अभी भारत रिलीज़ नहीं हुई है।
Jane Campion (जेन कैंपियन) को उनकी फिल्म Power of the Dog के लिए बेस्ट डायरेक्टर का ऑस्कर मिला है। ये भारत में Netflix पर उपलब्ध है।
जापानी फिल्म Drive My Car ने बेस्ट इंटरनेशनल फ़ीचर फिल्म का अवार्ड पाया है और ये 1 अप्रैल को MUBI India पर रिलीज़ होगी।
बेस्ट डाक्यूमेंट्री का अवार्ड, फिल्म Summer of Soul को मिला है, जो इस समय Disney+Hotstar पर उपलब्ध है।
बेहतरीन एनिमेटेड फिल्म का Oscar अवार्ड Disney+Hotstar पर उपलब्ध Encanto को गया है।
बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग यानि गाने का अवार्ड -No Time To Die गाने के लिए Billie Eilish (बिल्ली ऐलिश) और Finneas (फिंनस) नाम के गायकों को मिला है। ये फिल्म Amazon Prime Video / YouTube पर उपकब्ध है।
-बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले - केनेथ ब्रनाघ (Belfast) –बेस्ट सपोर्टिंग रोल - अभिनेता - ट्रॉय कोटसर (CODA) - बेस्ट सपोर्टिंग रोल - अभिनेत्री - अरियाना डेबोस (वेस्टसाइड स्टोरी ) - Disney Hotstar पर उपलब्ध। –बेस्ट विज़ुअल इफ़ेक्ट - Amazon Prime Video पर उपलब्ध DUNE –बेस्ट सिनेमेटोग्राफी - Amazon Prime Video पर उपलब्ध DUNE - बेस्ट साउंड और फिल्म एडिटिंग का अवार्ड भी DUNE को ही मिला है। - सर्वश्रेष्ठ कॉस्ट्यूम डिज़ाइन - Hotstar पर उपलब्ध Cruella फिल्म।