Oppo Reno 7 Pro में जहां 6.5 इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले है। वहीँ Xiaomi 11T Pro में 6.67 इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले है।
Oppo Reno 7 Pro में AMOLED स्क्रीन है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आती है। दूसरी तरफ Xiaomi 11T Pro में AMOLED डिस्प्ले पर 120Hz रिफ्रेश रेट और 480Hz टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट मिलता है।
रिफ्रेश रेट
Oppo Reno 7 Pro में ओक्टा कोर MediaTek Dimensity 1200-MAX 6nm चिपसेट है। और Xiaomi 11T Pro को Qualcomm के ओक्टा कोर Snapdragon 888 5nm प्रोसेसर के साथ रिलीज़ किया गया है।
चिपसेट
दोनों में ट्रिपल रियर कैमरा हैं। ओक्टा कोर MediaTek Dimensity 1200-MAX 6nm चिपसेट है। और Xiaomi 11T Pro में 108MP मुख्य कैमरा के साथ 8MP और 5MP के कैमरा हैं। वहीँ Oppo Reno 7 Pro में 50MP, 8MP और 2MP के कैमरा हैं।
रियर कैमरे
Reno 7 Pro में सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा है, जबकि Xiaomi का ये फ़ोन 16MP फ्रंट कैमरा के साथ आता है।
सेल्फी कैमरा
Reno 7 Pro में 4500mAh की बैटरी 65W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। वहीँ इसी दाम पर उपलब्ध Xiaomi 11T Pro में 5000mAh की बैटरी है, जो 120W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ उपलब्ध है।
बैटरी
Reno 7 Pro में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज है और कीमत 39,999 रूपए है। Xiaomi 11T Pro में 8GB+128GB मॉडल की कीमत 39,999 रूपए है।