बेहतरीन Sony सेंसरों और 100W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ OnePlus 11 आज लॉन्च हुआ है। आइये बताते हैं कि फ़ोन में क्या ख़ास फ़ीचर हैं और इसके लिए आपको क्या कीमत देनी होगी। 

OnePlus 11 में 50MP प्राइमरी कैमरा, Sony IMX890 सेंसर के साथ , सेकेंडरी 48MP कैमरा Sony IMX581 और और 32MP टेलीफ़ोटो लेंस IMX709 सेंसर के साथ आएंगे। 

OnePlus 11 में 6.7-इंच QHD+ E4 AMOLED डिस्प्ले है। ये आपको 2K रेज़ॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1300 निट्स की ब्राइटनेस के साथ दी गयी है।

OnePlus 11 में Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट के साथ Adreno 740 GPU मिलेगा। फ़ोन में 16GB की रैम और 256GB तक की स्टोरेज के साथ तीन वैरिएंट आये हैं। 

OnePlus 11 में 5000mAh की बैटरी है और ये 100W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आएगी। साथ आने वाले चार्जर से ये फ़ोन आधे घंटे से भी कम में चार्ज हो सकेगा।