OnePlus 10 Pro ने प्रीमियम रेंज में प्रतियोगिता को और बढ़ा दिया है। आइये देखें ! ये फ़ोन Galaxy S22+, iQOO 9 Pro की तुलना में अपनी जगह बना पायेगा या नहीं। 

OnePlus 10 Pro   Galaxy S22+ iQOO 9 Pro 

vs vs

OnePlus 10 Pro – 6.7 इंच फ्लूइड AMOLED 120Hz

S22+ – 6.6 इंच AMOLED 120Hz  

iQOO 9Pro – 6.78 इंच AMOLED 120Hz 

डिस्प्ले 

OnePlus 10 Pro में QHD+ डिस्प्ले, LTPO 2.0 टेक्नोलॉजी के साथ बेहतर रेज़ॉल्यूशन मिलता है। 

तीनों ही स्मार्टफोन Snapdragon 8 Gen1 के साथ आते हैं, जो इस समय का सबसे पावरफुल चिपसेट है। 

प्रोसेसर 

तीनों में लेटेस्ट Android 12 है, लेकिन इसके ऊपर सभी में कंपनी की अपनी UI भी है। S22+ में OneUI 4 है, जो काफी साफ़ और नए फीचरों के साथ आती है। OnePlus 10 Pro में Oxygen OS 12.1 और iQOO 9 Pro में  FunTouch OS 12 है। 

सॉफ्टवेयर

OnePlus 10 Pro – Hassleblad द्वारा 48MP+50MP+8MP रियर और 32MP फ्रंट कैमरे 

Galaxy S22+ – 50MP+12MP+10MP रियर और 10MP फ्रंट कैमरे 

iQOO 9 Pro – 50MP+50MP+16MP रियर और 16MP फ्रंट कैमरे 

कैमरे

OnePlus और  Samsung फोनों में 8K में वीडियो रिकॉर्डिंग हो सकती  है,जबकि iqOO के इस फ़ोन की सीमा 4K तक ही सीमित है। 

OnePlus 10 Pro में इन दोनों के मुकाबले सबसे बड़ी 5000mAh की बैटरी है। लेकिन सबसे तेज़,  120W फ़ास्ट चार्जिंग आपको iQOO 9 Pro  ऑफर करता है, जिसमें 4700mAh बैटरी है। वहीँ Galaxy S22+ में 45W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 4500mAh की बैटरी है। 

बैटरी

OnePlus 10 Pro ₹66,999, iQOO 9 Pro ₹64,990 और Galaxy S22+ ₹84,999 की शुरूआती कीमत पर भारत में उपलब्ध हैं। 

कीमतें