OnePlus 11 पिछले साल के फ्लैगशिप OnePlus 10 Pro के मुकाबले लेटेस्ट चिपसेट, बेहतर कैमरों के साथ आएगा। आइये विस्तार से इनका अंतर जानते हैं। 

OnePlus 10 Pro Vs OnePlus 11

डिस्प्ले 

OnePlus 10 Pro और OnePlus 11 में 6.7-इंच की QHD+ AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ हैं। लेकिन 10 Pro में LTPO 2.0 पैनल और 11 में LTPO 3.0 पैनल का इस्तेमाल हुआ है।

चिपसेट 

OnePlus 11 में लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट के साथ UFS 4.0 स्टोरेज  है और  10 Pro में Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट व UFS 3.0 स्टोरेज मौजूद है।   

कैमरा

OnePlus 10 Pro - 48MP IMX789 सेंसर, 50MP अल्ट्रा-वाइड लेंस, 8MP टेलीफ़ोटो लेंस।  OnePlus 11 -  50MP IMX890 सेंसर, 48MP अल्ट्रा-वाइड IMX581 सेंसर, 32MP टेलीफ़ोटों लेंस ।  

फ्रंट कैमरा 

OnePlus 11 में जहां रियर कैमरा बेहतर है, वहीँ इसमें फ्रंट कैमरा 16MP का है। जबकि 10 Pro में 32MP का Sony सेंसर सेल्फी के लिए दिया गया है। 

बैटरी 

OnePlus 10 Pro और OnePlus 11 में 5000mAh की बैटरी है। 10 Pro में 80W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट है, वहीँ  OnePlus 11 में 100W फ़ास्ट चार्जिंग है। 

कीमतें 

OnePlus 10 Pro 5G के 8/128 मॉडल की कीमत  66,999 है। OnePlus 11 के 12/256 की कीमत लगभग 48,095, 16/256 की लगभग  52,895 और 16/512 की लगभग 58,905  है।